---विज्ञापन---

बिहार

दरभंगा में राहुल गांधी को प्रशासन ने रोका, तो पैदल ही हॉस्टल पहुंचे, छात्रों से बोले- ‘सरकार बातचीत से रोक रही’

कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी आज एक दिन के बिहार दौरे पर हैं। यहां पर उन्होंने कांग्रेस शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम की शुरुआत की। राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। इसके बाद राहुल गांधी पैदल ही दरभंगा हॉस्टल पहुंचे और छात्रों को संबोधित किया।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: May 15, 2025 13:50
Rahul Gandhi Bihar Visit
छात्रों को संबोधित करते राहुल गांधी

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज राहुल गांधी बिहार दौरे पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने राहुल गांधी को दरभंगा एयरपोर्ट पर ही रोक दिया। इसके बाद राहुल गांधी दरभंगा एयरपोर्ट से ही आंबेडकर हॉस्टल के लिए निकले। कार्यक्रम के लिए प्रशासन की अनुमति नहीं मिलने के कारण उनके काफिले को जगह-जगह पर प्रशासन ने रोका। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा भी किया। पुलिस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई। इसके बाद राहुल गांधी अपनी गाड़ी छोड़कर पैदल ही आंबेडकर हॉस्टल पहुंचे और छात्राओं को संबोधित किया।

हॉस्टल में छात्रों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं दिल्ली से यहां पर आप लोगों से संवाद करने आया था लेकिन प्रशासन ने मुझे रोक दिया। इसके बाद मैं पिछले दरवाजे से आप तक पहुंचा हूं। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में डबल इंजन की धोखेबाज सरकार मुझे अंबेडकर हॉस्टल में दलित और पिछड़े छात्रों से बातचीत करने से रोक रही है। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश जी, आप किस बात से डर रहे हैं? क्या बिहार में शिक्षा और सामाजिक न्याय की स्थिति को छिपाना चाहते हैं?

---विज्ञापन---

आपके लोग हर पेशे से गायब- राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि 24 घंटे अत्याचार हो रहा है। पेपर लीक हो रहा है, आपको बोलने नहीं दिया जा रहा है। सही तरीके से जातीय जनगणना होनी चाहिए। 90 प्रतिशत आबादी के लिए इस देश में कोई रास्ता नहीं है। आपके लोग हर पेशे से गायब है। हालांकि आपके लोग मनरेगा की लिस्ट में है। बिहार की पुलिस ने मुझे रोकने की कोशिश की, लेकिन रोक नहीं पाए क्योंकि आपकी शक्ति मेरे पीछे है। राहुल गांधी ने संबोधन के दौरान तीन छात्रों को मंच पर बुलाया और उनसे बातचीत की।

ये भी पढ़ेंः बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी का ‘सामाजिक न्याय’ पर जोर क्यों? BJP को लग सकता है झटका!

बीजेपी-जेडीयू ने साधा निशाना

राहुल गांधी के कार्यक्रम को लेकर जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि आपने कभी सुना है कि हॉस्टल में पॉलिटिकल कार्यक्रम होता है। इन लोगों ने जहां पर परमिशन मांगी वहां पर परमिशन दे दी गई। सवाल यह है कि हॉस्टल में राजनीति कार्यक्रम कैसे होगा जहां पर बच्चे पढ़ने आते हैं इनको राजनीति करनी है। बिहार में चुनाव है इसलिए राजनीति करने आए हैं, इनको बिहार से कोई मतलब नहीं है।

बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कहते हैं, उन्हें अपने दिमाग का इस्तेमाल करना चाहिए। अगर उन्हें सरकारी इमारत या छात्रावास का इस्तेमाल करना था, तो उन्हें आधिकारिक यात्रा कार्यक्रम भेजना चाहिए था। वे विपक्ष के नेता हैं और एक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को उन्हें यह सिखाना चाहिए। आज़ादी के इतने सालों बाद अचानक उन्हें दलित बच्चों के पास जाने की क्या ज़रूरत पड़ गई?

ये भी पढ़ेंः पलायन और रोजगार… कांग्रेस का युवाओं पर फोकस, बिहार में न्याय संवाद यात्रा के मायने क्या है?

First published on: May 15, 2025 01:33 PM

संबंधित खबरें