TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

बुलेट प्रूफ गाड़ी ले या टेस्ला, छोड़ेंगे नहीं… पप्पू यादव को फिर मिली जान से मारने की धमकी

Purnia MP Pappu Yadav Death Threat: बिहार के सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मार देने की धमकी मिली है। सांसद पप्पू यादव ने बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद लॉरेंस बिश्नोई पर टिप्पणी की थी। जिसके बाद उनको जान से मारने की धमकी मिली थी। पप्पू यादव ने मामले की शिकायत भी की थी।

MP Pappu Yadav Death Threat: बिहार के पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। फोन पर धमकी दी गई है। धमकी देते हुए आरोपी ने कहा कि 24 दिसंबर तक सांसद को जान से मार देंगे। धमकी देने वाले ने कहा कि तू बुलेट प्रूफ गाड़ी ले या टेस्ला। हमसे बच नहीं सकता। बादशाह के क्लब के बाहर विस्फोट करके उसे तो सिर्फ चुनौती दी है। तेरे साथ तो पूरा कांड करेंगे। गौरतलब है कि सांसद पप्पू यादव ने लगातार मिल रही धमकियों के बाद विदेश से एक बुलेट प्रूफ गाड़ी मंगाई है।

उर्दू में भेजे जा रहे मैसेज

इससे पहले भी सांसद पप्पू यादव को जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। 4-5 दिन पहले भी यादव को एक मैसेज भेजा गया था। जिसमें कहा गया था कि 3 बार बच गए। अब नहीं बचोगे। यादव ने कहा था कि धमकी देने वाले शख्स ने उनसे कहा कि 24 घंटे रेकी करवाई जा रही है। वह कहां जा रहे हैं, किससे मिल रहे हैं, कौन सी गाड़ी में बैठे हैं? उनको सब पता है। पप्पू यादव ने कहा था कि उनको मलेशिया और पाकिस्तान के नंबरों से उर्दू में मैसेज भेजे जा रहे हैं। गुरुवार को पप्पू यादव एक मामले में पेशी के लिए गाजीपुर न्यायालय में पेश हुए थे। यह भी पढ़ें:अजमेर दरगाह मामले में इस दिन होगी अगली सुनवाई, हिंदू सेना का दावा-यहां था शिव मंदिर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा था कि लॉरेंस गैंग से उनको लगातार धमकियां मिल रही हैं। जब वे कोर्ट आ रहे थे तब भी उनको धमकी मिली। मीडियो को उन्होंने मैसेज दिखाए थे। कहा था कि या तो माफी मांग लो, नहीं तो तुम्हें जिंदा नहीं छोड़ेंगे। उनको लगातार उर्दू में मैसेज भेजे जा रहे हैं।

चुनाव आयोग पर साधा था निशाना

पप्पू यादव ने कहा था कि वे सच बोलते रहेंगे। डरने वाले लोग नहीं हैं। उन्होंने इस दौरान चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा था। यादव ने कहा कि EC का दफ्तर बीजेपी का कार्यालय बन चुका है। यूपी चुनाव में मुस्लिम महिला का आईकार्ड देखने के मामले में भी उन्होंने निशाना साधा था। इसके लिए उन्होंने बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया था। यह भी पढ़ें:UK में सिरफिरे ने फैलाई दहशत, 30 साल के शख्स को 19 बार मारा पेचकस; जानें मामला


Topics: