Patna Bomb Blast : बिहार की राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है। पटना विश्वविद्यालय के दरभंगा हाउस में दो गुट भिड़ गए और एक दूसरे पर बम फेंके, जिससे यूनिवर्सिटी कैंपस में दहशत का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस दौड़-दौड़ी पहुंची। इस बमबाजी में कार के परखच्चे उड़ गए।
पटना विश्वविद्यालय के दरभंगा हाउस में बुधवार सुबह किसी बात को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हो गया। कहासुनी से शुरू हुआ विवाद मारपीट तक पहुंच गया। दोनों गुटों के लोगों ने दिनदहाड़े एक-दूसरे पर बम फेंके। बमबाजी की घटना से पूरे कैंपस में हड़कंप मच गया। बमबाजी से कई जगहों पर धुआं उठता नजर आया।
यह भी पढ़ें : Bihar News: रोजगार देने में बिहार अव्वल, कम हो रहा पलायन; 50 लाख रोजगार का लक्ष्य होगा पूरा
#BREAKING : बम के धमाके से गूंज उठा पटना यूनिवर्सिटी का दरभंगा हाउस परिसर, पीरबहोर थाना क्षेत्र के दरभंगा हाउस परिसर की घटना। घटना के बाद दरभंगा हाउस परिसर में मचा हड़कंप। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पीरबहोर थाना पुलिस के साथ टाउन एएसपी दीक्षा भी पहुंची pic.twitter.com/U2Nl4jkWG2
---विज्ञापन---— NBT Bihar (@NBTBihar) March 5, 2025
बमबाजी से कैंपस में मची भगदड़
बमबाजी के बाद यूनिवर्सिटी कैंपस में भगदड़ मच गई। स्टूडेंट्स और लोग अपनी जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम भी आनन-फानन में यूनिवर्सिटी कैंपस पहुंची और मामले की जांच पड़ताल कर रही है। हालांकि, अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि विवाद की असली वजह क्या है?
दो गुटों में हुआ विवाद
विवाद स्टूडेंट्स के दो गुटों के बीच हुआ। स्टूडेंट्स ने दरभंगा हाउस की दीवार पर बम फेंके। इस घटना से यूनिवर्सिटी कैंपस में खड़ी कारों के परखच्चे उड़ गए। पीरबहोर थाने की पुलिस मामले की जांच कर पता लगा रही है कि दोनों गुटों के बीच झड़प की असली वजह क्या है?
यह भी पढ़ें : शाम होते ही जगमग होंगे बिहार के गांव, ऊर्जा भंडारण प्रणाली के विकास के लिए सरकार ने लिया ये फैसला