---विज्ञापन---

बिहार

बगहा में शुरू हुआ पासपोर्ट सेवा मोबाईल वैन कैम्प, फटाफट आवेदन करें

बिहार के बगहा में पासपोर्ट सेवा के लिए एक खुशखबरी आई है। आज 22 अप्रैल 2025 से 24 अप्रैल 2025 तक बगहा में तीन दिवसीय पासपोर्ट सेवा मोबाईल वैन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। यहां लोग आसानी से पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं और जल्द ही डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र भी खुलेगा।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Apr 22, 2025 17:02
passport service camp
passport service camp

आज यानी 22 अप्रैल 2025 को पटना के क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय ने बगहा के “अनुमंडल कार्यालय परिसर” में तीन दिन का पासपोर्ट सेवा मोबाईल वैन कैम्प शुरू किया। इस कैम्प का उद्घाटन श्रीमती स्वधा रिजवी, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने किया। इस मौके पर बगहा पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे। यह कैम्प 22 अप्रैल से 24 अप्रैल 2025 तक चलेगा। यह आयोजन बाल्मीकिनगर लोकसभा क्षेत्र में नए डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र के उद्घाटन की तैयारी के तहत किया गया है। इसके साथ ही पश्चिम चम्पारण जिले में पासपोर्ट के लिए आवेदकों की संख्या बढ़ने के कारण यह कदम उठाया गया है।

बगहा में पासपोर्ट सेवा के कैम्प की बढ़ती संख्या

यह पासपोर्ट सेवा मोबाइल वैन कैम्प बगहा में होने वाला नौवां कैम्प है। अप्रैल 2024 के बाद से पासपोर्ट ऑफिस ने कुल आठ कैम्प लगाए हैं। बगहा पुलिस जिला, सिवान, गोपालगंज और पूर्णिया के बाद पासपोर्ट आवेदन पाने वाला चौथा सबसे बड़ा जिला है। बगहा में पासपोर्ट के लिए बहुत लोग आवेदन करते हैं, इसलिए जल्द ही यहां डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र खोलने का प्रस्ताव रखा गया है।

---विज्ञापन---

passport service camp

कैम्प मे आवेदन प्रक्रिया और आवश्यक जानकारी

इस कैम्प में नए और पासपोर्ट के पुनर्नवीनीकरण (Re-issue) के लिए आवेदन लिए जाएंगे। हर दिन 55 अपॉइंटमेंट स्लॉट दिए जाएंगे। आवेदकों को पहले ऑनलाइन आवेदन भरकर और शुल्क जमा करके अपॉइंटमेंट लेना होगा। अपॉइंटमेंट के बाद आवेदकों को तय दिन और समय पर अपनी जरूरी कागजात की असली और कॉपी लेकर आना होगा। वहां उनकी फोटो, उंगलियों के निशान, आवेदन और कागजात की जांच की जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए आवेदक पासपोर्ट इंडिया की वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर जा सकते हैं।

---विज्ञापन---

passport service camp

आवेदन की शर्तें और भविष्य की योजना

इस कैम्प में पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट (PCC) के लिए आवेदन, जिनके आवेदन किसी कारण से रोके गए हैं या जो बिना ऑनलाइन समय लिए आए हैं, उन्हें स्वीकार नहीं किया जाएगा। पासपोर्ट ऑफिस भविष्य में भी इसी तरह के पासपोर्ट सेवा कैम्प आयोजित करने के लिए तैयार है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Apr 22, 2025 05:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें