Trendingparliament winter sessionBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Nikki Bhati जैसा मर्डर केस बिहार से आया सामने, सोने की चेन न मिली तो विवाहिता को दी मौत

Nikki Bhati like murder case in Bihar: ग्रेटर नोएडा के निक्की मर्डर जैसा ही एक मामला बिहार के खगड़िया से सामने आया है। साले की शादी में सोने की चेन की डिमांड पूरी न होने पर पति ने अपनी पत्नी को ही मौत की नींद सुला दिया। जानें निक्की भाटी केस और बिहार के विशी कुमार मर्डर केस में क्या-क्या कॉमन

Nikki Bhati like murder case in Bihar: बिहार के खगड़िया में विवाहिता विशी कुमार की मौत का केस ग्रेटर नोएडा के निक्की मर्डर केस से काफी मिलता जुलता है। ग्रेटर नोएडा में 36 लाख दहेज की मांग को लेकर पति विपिन भाटी और अन्य ससुराल वालों पर निक्की को जिंदा जलाकर मारने का आरोप है। वहीं, बिहार के खगड़िया में भी दहेज की मांग पूरी न होने पर पति ने अपनी पत्नी विशी कुमारी की जान ले ली।

निक्की की तरह विशी की भी बहन ने बताई सच्चाई

निक्की केस में उसी बहन कंचन ने ही पुलिस को दी शिकायत में सारी घटना से पर्दा उठाया था। बिहार के केस में भी विशी कुमारी की बहन बेबी देवी ने बताया कि उसकी बहन विशी की शादी में उसके पिता ने अपनी हैसियत के मुताबिक दहेज दिया था, लेकिन फिर भी उसकी बहन को रोजाना मारपीट का शिकार होना पड़ता था। हाल ही में भाई संजीत की शादी में उसका जीजा सोने की चेन लेने की मांग पर अड़ गया। इसे लेकर घर में हर वक्त विवाद होता रहता था। मौका देखते ही उसने मेरी बहन को मार डाला।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Nikki Murder Case: निक्की का मर्सिडीज चलाते हुए पुराना वीडियो वायरल, कंचन ने इंस्टा पर किया था शेयर

---विज्ञापन---

क्या कहती है खगड़िया पुलिस

बिहार के खगड़िया में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भरखंडी टोला गांव में आज यह वारदात हुई। विशी के परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने विशी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि विशी कुमारी मुंगेर की रहने बाली थी। उसकी शादी एक साल पहले खगड़िया के भरखंडी टोला गांव में हुई थी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें: निक्की के पति विपिन को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, एक नई लड़की की हुई एंट्री, क्या है मामला?

Nikki Murder केस के कसूरवार कौन-कौन?

ग्रेटर नोएडा दहेज मर्डर केस को लेकर किरण बेदी ने सारे कसूरवार गिनाए। किरण बेदी निक्की केस में उसके परिवार वालों के साथ-साथ निक्की के पड़ोसियों, कसाना पुलिस और ग्राम पंचायत को भी जिम्मेदार ठहराती हैं। किरण बेदी के मुताबिक, निक्की के मायके वालों को कसाना थाने में अर्जी देकर बेटी की सुरक्षा पुख्ता करनी चाहिए थी। तब पुलिस व्यवस्था पर नज़र रखती तो शायद निक्की की जान बचा लेती।

यह भी पढ़ें: निक्की के ब्यूटी पार्लर से पैसे चोरी करता था विपिन, 60 लाख की इस कार की कर रहा था डिमांड, पुलिस ने किए चौंकाने वाले खुलासे


Topics:

---विज्ञापन---