---विज्ञापन---

NEET Paper Leak का किंगपिन संजीव मुखिया लापता, 6 मई से नहीं आया इंस्टीट्यूट

NEET Paper Leak Case Kingpin Sanjeev Mukhya: नीट पेपर लीक मामले में आरोपी किंगपिन संजीव कुमार मुखिया का अब तक सुराग नहीं लग पाया है। आरोपी प्रश्न पत्र लीक मामला सामने आने के बाद से ही लापता है। वह कॉलेज से कुछ परेशानी होने की बात कहकर निकला था।

Edited By : Parmod chaudhary | Updated: Jun 25, 2024 19:15
Share :
NEET Sanjeev Mukhiya
नीट किंगपिन का सुराग नहीं।

NEET Paper Leak Case: नीट पेपर लीक होने का मामला सामने आने के बाद से किंगपिन संजीव कुमार मुखिया का सुराग नहीं है। नालंदा का रहने वाला संजीव कुमार कहां है? इस बारे में किसी को नहीं पता। जब से नीट परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक और धांधली की बात सामने आई है, तबसे वह फरार चल रहा है। इतना ही नहीं, वह कॉलेज से यह बताकर गायब हुआ है कि उसे कुछ परेशानी है। इसलिए वह मेडिकल लीव पर है। आरोपी संजीव एमएससी एग्रीकल्चर पास है। आरोपी बिहार के बड़े एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट में टेक्निकल असिस्टेंट का काम करता है।

यह भी पढ़ें:पांच संग सुहागरात मना चुकी ‘दुल्हन’ कैसे हुई थी HIV पॉजिटिव; संपर्क में आए लोगों का क्या होगा?

---विज्ञापन---

दरअसल 6 मई के बाद से संजीव कुमार एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट नहीं आया। उसके बाद 14 मई को एडमिनिस्ट्रेटिव डिपार्टमेंट ने इस बाबत एक पत्र संजीव मुखिया को लिखा था। जिसमें एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट नहीं आने का कारण पूछा गया था। 18 मई को संजीव कुमार ने इसका जवाब दाखिल किया था। यह जवाब किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पिता ने एक एप्लीकेशन के माध्यम से इंस्टीट्यूट को रिसीव करवाया था। जिसमें उसके मेडिकल लीव पर होने का हवाला दिया। संजीव कुमार ने अपनी मेडिकल लीव के लिए आवेदन करते हुए बताया कि वह शारीरिक तौर पर अस्वस्थ है। इसलिए फिलहाल ऑफिस नहीं आ सकता।

अभी तक संजीव की छुट्टी अप्रूव नहीं

एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट के एडमिनिस्ट्रेटिव डिपार्टमेंट की ओर से अभी तक आरोपी संजीव मुखिया की लीव अप्रूव नहीं की गई है। इतना ही नहीं, एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट के एडमिनिस्ट्रेटिव डिपार्टमेंट ने 6 जून के बाद दोबारा उसको एक पत्र भेजा और यह जानने की कोशिश की कि संजीव ड्यूटी पर कब तक आएगा? इस पर भी नीट पेपर लीक किंगपिन संजीव कुमार की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है। मामला सामने आने के बाद से विपक्ष भी सरकार पर हमलावर है।

HISTORY

Edited By

Parmod chaudhary

First published on: Jun 25, 2024 07:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें