TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

‘NDA से पहले हमारा…’, बिहार में सीट शेयरिंग पर VIP प्रमुख मुकेश सहनी का बड़ा बयान

Patna News: बिहार में विपक्ष की माई-बहन योजना को लेकर शियासत तेज हो रही है। बुधवार को VIP पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने बिहार चुनाव में महागठबंधन के सीट शेयरिंग को लेकर बयान दिया और एनडीए पर निशाना साधा है. पढ़िए पटना से सौरव कुमार की रिपोर्ट।

मुकेश सहनी

Patna News: बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार राजनीति गरमाई हुई है. वहीं विपक्ष की माई-बहन योजना को लेकर भी शियासत तेज हो रही है. बिहार में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने बुधवार को महागठबंधन के सीट शेयरिंग को लेकर बयान दिया और NDA पर निशाना साधा है.

उपराष्ट्रपति चुनाव की जीत जीत पर दी बधाई

उपराष्ट्रपति चुनाव में NDA के उम्मीदवार की जीत पर VIP पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने बधाई दी है. इस दौरान उन्होने कहा कि 'देश का माहौल जिस तरह से है, हमें उम्मीद थी परिणाम कुछ और होगा, लोगों की अंतरात्मा जागेगी, मगर अभी लोगों की अंतर आत्मा नहीं जगी है'. इस दौरान उन्होनें बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के सीट शेयरिंग पर भी बयान देते हुए कहा कि 'NDA से पहले हमारा सीट शेयरिंग हो जाएगा. मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री कौन होगा इसकी जानकारी दे दि जाएगी'.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- बिहार में कोई जन मुद्दा या फिर वही जाति, विधानसभा चुनाव में कैसे पार लगेगी सत्ता की नैय्या?

---विज्ञापन---

घबरा चुका है सत्ता पक्ष

VIP पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी ने कहा कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर फैसला करने के बाद बिहार में यात्रा की जाएगी. इसके बाद महागठबंधन के सभी घटक दल अपने अपने दल के साथ प्रचार-प्रसार में जुटेंगे. उन्होने कहा कि माई-बहिन योजना को लेकर जनता के बीच फॉर्म भराने का काम किया जा रहा है. उन्होनें NDA पर निशाना साधते हुए कहा कि योजना से सत्ता पक्ष घबरा चुका है, NDA डर चुकी है. उन्होनें कहा कि गांव गांव जाकर योजना के फार्म लोगों से भराया जाएगा और सरकार में आने के बाद माई बहन योजना जल्द से जल्द लागू हो इस पर हम काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले CM नीतीश का बड़ा ऐलान, बिहार में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका की बढ़ी सैलरी


Topics: