---विज्ञापन---

नक्सली साजिश नाकाम…गया में सुरक्षाबल थे निशाने पर, जमीन के अंदर गाड़े IED-डेटोनेटर और हथियार जब्त

Bihars naxalite conspiracy foiled: बिहार में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। अभियान के दौरान उनकी बड़ी साजिश को नाकाम किया गया है। गया में जहां इन दिनों श्राद्ध के कारण लगातार लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इस दौरान ये कार्रवाई सुरक्षा के लिहाज से काफी बड़ी मानी जा रही […]

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Oct 1, 2023 14:26
Share :
Naxalite arrested, IED detonator

Bihars naxalite conspiracy foiled: बिहार में सुरक्षाबलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। अभियान के दौरान उनकी बड़ी साजिश को नाकाम किया गया है। गया में जहां इन दिनों श्राद्ध के कारण लगातार लोगों की भीड़ उमड़ रही है। इस दौरान ये कार्रवाई सुरक्षा के लिहाज से काफी बड़ी मानी जा रही है। सुरक्षाबलों ने जंगली इलाके से 22 किलो आईईडी बरामद किया है। दर्जनभर से ज्यादा डेटोनेटर और हथियार बरामद किए हैं। नक्सलियों ने सुरक्षाकर्मियों को उड़ाने के लिए पूरी तैयारी के साथ इनको जमीन में लगा रखा था।

यह भी पढ़ें-हैदराबाद में लाहौर और कराची जैसा माहौल…मोहम्मद रिजवान ने भारत में स्वागत पर कही बड़ी बात

---विज्ञापन---

एसएसबी 32वीं बटालियन की टीम ने शनिवार को यह बरामदगी की है। बटालियन के कमांडेंट ललित कुमार व उप कमांडेंट दीपक कुमार ने पूरे ऑपरेशन को लीड किया। कुंभी से तेरो जाने वाले रास्ते पर जवानों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया गया। बीच में पहाड़ी के पास बकरझूली जंगल के पास 22 किलो आईईडी लगाया गया था। देसी कट्टा व डेटोनेटर भी मौके से बरामद किया गया है। ये विस्फोटक जमीन में गाड़े गए थे।

घोर नक्सली इलाका है गया

पास से 2 और देसी कट्टे, थर्नेट और 13 डेटोनेटर मिले हैं। इस इलाके को घोर नक्सल प्रभावित माना जाता है। जिसकी सीमा झारखंड से जुड़ी हुई है। वहीं, समय-समय पर यहां सर्च ऑपरेशन चलाया जाता है। कंपनी कमांडर आयुष मिश्रा ने कहा कि इस इलाके में झारखंड के नक्सली घुसे हैं। जो लगातार सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की सोच रहे हैं। पहले भी कई बार विस्फोटक पकड़ा गया है। पुलिस ने बांका से चोरी की बाइक बरामद कर एक नक्सली को अरेस्ट किया है।

---विज्ञापन---

जंगल में की थी कारोबारी की हत्या

आरोपी दोबटिया गांव निवासी मंजय हेंब्रम उर्फ भोला हेंब्रम है, जो अपनी ससुराल बगधसवा से पकड़ा गया है। आरोपी ने एक पशु कारोबारी को मारा था। वह पहले भी नक्सल मामलों में जेल जा चुका है। आरोपी ने तारापुर के एक पशु व्यवसायी मो. आमिर को किडनैप किया था। जिसके बाद उसकी लक्ष्मीपुर बेलहर सीमा क्षेत्र में हत्या की गई थी। आरोपी ने तभी से बाइक अपने पास रखी हुई थी।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Oct 01, 2023 02:26 PM
संबंधित खबरें