TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

अंधे प्यार में हैवान बना पति, प्रेमिका संग मिलकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, टुकड़े कर दफनाया शव

Nalanda Woman Murder Case: बिहार में एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। युवक ने प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपी ने शव को टुकड़ों में बांटा। फिर टुकड़ों को जलाने की कोशिश की। बाद में दफना दिया। बाद में युवक ने शातिराना अंदाज में मामले को दूसरी ओर मोड़ने की कोशिश की।

बिहार में बच्ची की हत्या।
Bihar Crime News: (राजकुमार मिश्रा, नालंदा) बिहार के नालंदा में पति ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद आरोपियों ने शव को टुकड़ों में बांटा और पेट्रोल डालकर आग लगा दी। लेकिन बाद में अवशेषों को दफना दिया गया। पुलिस ने नदी किनारे दबाए शव के टुकड़े बरामद कर लिए हैं। युवक की शादी दो माह पहले हुई थी। इसके बाद दोनों ने मामले को दूसरी ओर मोड़ने की कोशिश की। पति थाने में पहुंच गया और पत्नी के फरार होने की बाबत 4 जून को शिकायत की थी।

परिजनों ने आरोपी को जमकर पीटा

सोमवार को पत्नी के परिजन दीपनगर थाने पहुंचे और पुलिस पर मामले को सॉल्व करने का दबाव बनाया। इसके बाद जब पुलिस ने पति पर सख्ती की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि पत्नी की हत्या कर नदी किनारे शव को दफना दिया है। जिसके बाद लड़की के परिजन थाने में ही आरोपी पर टूट पड़े। परिजनों ने आरोपी और उसके भाई की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद पुलिस समस्ती गांव पहुंची और गोइठवा नदी के किनारे से शव के कंकाल को बरामद किया। यह भी पढ़ें:‘कहां है शांति! क्रिक्रेट और आतंक साथ-साथ कैसे?’ रियासी हमले पर विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना सरमेरा थाना क्षेत्र के गौसनगर गांव निवासी टिकन केवट ने बताया कि उन्होंने बेटी अर्निका कुमारी की शादी दीपनगर थाना क्षेत्र के चकदिलावर गांव निवासी राघो केवट के पुत्र दीनानाथ केवट से की थी। शादी के बाद लड़की को पता लगा कि उसके पति का गांव की ही महिला से अवैध संबंध है। जिसका वह विरोध करने लगी थी। दो जून को पति और प्रेमिका ने मिलकर अर्निका की हत्या कर दी। शव के टुकड़े किए और पेट्रोल से जलाकर नदी किनारे दफन कर दिया। शव मिलने के बाद लड़की के परिवार वाले आक्रोशित हो गए और आरोपियों की जमकर पिटाई की। पुलिस ने दोनों को जख्मी हालत में सदर अस्पताल में भर्ती करवाया है।  


Topics:

---विज्ञापन---