Bihar News: सात जन्मों का साथ निभाने की बात तो हम सुनते रहते हैं, पर एक साथ दशकों तक जिंदगी बिताने के बाद एक साथ दुनिया को अलविदा कहने की घटना बहुत कम ही सुनने को मिलती है। ऐसा ही एक मामला बिहार के मुजफ्फरपुर का सामने आया है, जहां मुसहरी प्रखंड अंतर्गत पंचायत राज भगवानपुर, वार्ड संख्या 12 गोबरसही चौक (श्रीनगर कॉलोनी) के रहने वाले सेवा रिटायर्ड एडीएम देवव्रत प्रसाद (97 वर्ष) और उनकी धर्मपत्नी चंद्र लेखा श्रीवास्तव (90 वर्ष) का सुबह चार बजे एक साथ निधन हो गया। पति-पत्नी दोनों का एक साथ सुबह में दुनिया छोड़कर चले जाना एक मात्र संयोग ही है।
गायत्री परिवार से जुड़े थे दंपति
एडीएम पद से रिटायर्ड होने के बाद दोनों दंपति गायत्री परिवार से लंबे समय से जुड़े थे और इनके प्रयास से सहयोग से अनेकों बार मोहल्ले में गायत्री यज्ञ भी सम्पन्न हो चुका है।
मौत की खबर सुनकर जुटी भीड़
पति-पत्नी के एक साथ दुनिया छोड़ने की जानकारी मिलने के बाद आसपास के मोहल्ले वाले और शहर के गणमान्य लोगों की भीड़ मोहल्ले में जुट गई। सोशल मीडिया पर लोग इसे साथ जीने और मरने का वादा निभाने की बात लिख रहे हैं।
ये भी पढ़ें- ‘जो लोग पशुओं का चारा खा सकते हैं, महाकुंभ को गाली दे रहे हैं…’, पीएम मोदी ने लालू यादव पर कसा तंज