---विज्ञापन---

Muzaffarpur News: अग्निपथ पर चलेंगे बिहार के 8 जिलों के अग्निवीर, सेना भर्ती कार्यालय में आयोजित हुआ डिस्पैच समारोह

मुजफ्फरपुर से मुकुल कुमार की रिपोर्ट:  भारतीय सेना में भर्ती उत्तर बिहार के अग्निवीरों का विदाई समारोह सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर के प्रांगण में किया गया। देशभक्ति और जोश से भरपुर ये अग्निवीर बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे थे और देश के लिए कुछ कर गुजरने का उत्साह उन के चेहरे पर साफ नजर […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Feb 20, 2023 14:03
Share :
Muzaffarpur News

मुजफ्फरपुर से मुकुल कुमार की रिपोर्ट:  भारतीय सेना में भर्ती उत्तर बिहार के अग्निवीरों का विदाई समारोह सेना भर्ती कार्यालय मुजफ्फरपुर के प्रांगण में किया गया। देशभक्ति और जोश से भरपुर ये अग्निवीर बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रहे थे और देश के लिए कुछ कर गुजरने का उत्साह उन के चेहरे पर साफ नजर आ रहा था।

अधिकारी ने दिए टिप्स

अपने अपने जिलों से प्रथम अग्निवीर के रूप में चयनित होकर प्रशिक्षण पर जाने के पूर्व सैन्य अधिकारी कर्नल बॉबी जसरोटिया सेना मेडल, निर्देशक सेना भर्ती कार्यालय ने इन अग्निविरों को जीवन में आगे बढ़ने की सलाह दी और कहा की सेना में आप को आप की मेहनत से प्रोमोशन के बहुत अवसर मिलेगे आप को इस का लाभ उठाना है। साथ ही साथ निदेशक ने जवानों को कहा की देश के हर नागरिक को आप से बहुत उम्मीदें है तथा आप को उनकी उम्मीदों पर खड़ा उतरना होगा।

---विज्ञापन---

प्रलोभल देने वालों को करें बेनकाब

सेना भर्ती निदेशक ने अग्निविरों को बताया कि आप सेना में अपनी योग्यता से भर्ती हुए है। इस भर्ती प्रक्रिया में कोई भी आंतरिक या बाहरी व्यक्ति भर्ती कार्यालय के स्टाफ को प्रभावित नहीं कर सकता और भर्ती प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ संपन्न किया जाता है। अगर आप को कोई व्यक्ति कोई प्रलोभन देता है तो आप ऐसे व्यक्ति को समाज में बेनकाब करे।

अनजान व्यक्ति से ना करें दोस्ती

अंत में उनके उज्वल भविष्य की कामना की तथा उन्हें देश की अखंडता और संप्रभुता बनाये रखने की कसम भी दी। सेना भर्ती कार्यालय के मेडिकल ऑफिसर ने जवानों को यात्रा के दौरान सावधान रहने को कहा और किसी अनजान व्यक्ति से संपर्क करने से मना किया। उप भर्ती निदेशक ने सुनिश्चित किया कि सभी के पास आवश्यक कागजात एवं सामान है और रास्ते में किसी अनजान व्यक्ति से दोस्ती न करने की सलाह दी गई।

---विज्ञापन---

इस समारोह में सेना भर्ती निदेशक ने यह भी कहा कि आगामी भर्ती की रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुकी है और इसके लिए इच्छुक जवान आपने आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि अब से ऑनलाइन एग्जाम शारीरिक और मेडिकल टेस्ट से पहले होगा। उन्होंने दलालों से सावधान रहने की अपील की है।

सभी नव चयनित अग्निवीरों के चेहरे पर खुशी

अपने अपने जिले से प्रथम अग्निविर होने का गौरव पाने और देश सेवा का मौका मिलने पर इन युवाओं के चेहरे पर खुशी चमक रही थी। इन युवाओं ने बाकी साथियों को भी अग्निवीर के माध्यम से देश सेवा में आगे आने की अपील की है।

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Feb 20, 2023 02:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें