---विज्ञापन---

वायरल फोटो ने उठाया बाली उम्र के प्यार से पर्दा; भीड़ ने जबरन कराई नाबालिग लड़का-लड़की की शादी

Bihar Minor Age Marriage after Viral Photo Reveals Love Affair: बिहार के भागलपुर में सैकड़ों की भीड़ ने एक नाबालिग जोड़े की जबरन शादी करा दी। बताया जा रहा है कि किसी ने दोनों की छिपकर मिलने की तस्वीर खींची और सोशल मीडिया पर वायरल कर दी।

Edited By : Balraj Singh | Updated: Nov 4, 2023 20:14
Share :

Bihar Minor Age Marriage after Viral Photo Reveals Love Affair, भागलपुर: बिहार के भागलपुर में एक नाबालिग जोड़े की शादी का मामला सामने आया है। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। पता चला है कि 15 साल की लड़की की 16 साल साल के एक लड़के के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई तो इसके बाद दोनों परिवारों में विवाद की स्थिति पैदा हो गई। काफी हंगामे के बाद ग्रामीणों की भीड़ ने दोनों की जबरन शादी करा दी। हालांकि इस बात की तस्दीक नहीं की जा सकती कि यह मामला फिलहाल पुलिस के पास पहुंचा है या नहीं।

भागलपुर जिले के कहलगांव प्रखंड का है वाकया

वाकया भागलपुर जिले के कहलगांव प्रखंड का है। मिली जानकारी के अनुसार कुछ महीने पहले इलाके के एक नाबालिग लड़के की एक लड़की के साथ दोस्ती हो गई। वह लड़की उससे भी एक साल छोटी यानि सिर्फ 15 साल की थी। अभी दोनों का छिप-छिपकर मिलने का मिलने का सिलसिला शुरू ही हुआ था कि दो-तीन दिन में ही किसी ने दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। इसके बाद जब इस फोटो को लड़की के घर वालों ने देखा तो वो गुस्सा गए।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: पति को नशा करने से मना किया तो प्रेग्नेंट वाइफ पर 3 बार चाकू से किया हमला

लड़के वाले शादी के लिए राजी हुए तो बढ़ा विवाद

बताया जा रहा है कि लड़की के परिजनों ने इस बारे में तुरंत लड़के के घर वालों को जानकारी दी। इसके बाद दोनों पक्ष इकट्ठा हुए तो टकरा गए। दोनों परिवारों के बीच घंटों तकरार हुई। जहां तक इस तकरार की वजह की बात है, लड़की का परिवार इन दोनों की शादी कराने पर अड़ा था और लड़के वाले इस बात के लिए राजी नहीं हो रहे थे। देखते ही देखते परिवारों के बीच का विवाद सार्वजनिक हो गया। कहलगांव के चारधाम नामक गंगा घाट पर सैकड़ों ग्रामीणों की मौजूदगी में जैसे-तैसे इस मसले को निपटाने की कवायद शुरू हुई।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: बिहार में वॉन्टेड को पकड़ने पहुंची थी हरियाणा पुलिस, किडनैपर समझ लोगों ने पीटा

प्रेमिका को खुशी-खुशी ले गया लड़का

आखिर लड़के को भी मौके पर बुला लिया गया और फिर भीड़ ने नाबालिग लड़का-लड़की की जबरन शादी कराकर उसे विदा कर दिया। लड़का खुशी-खुशी अपनी प्रेमिका को अपने साथ अपने घर ले गया। बहरहाल, यह मामला खासा चर्चा में है। दरअसल, विवाह के लिए सरकार की तरफ से एक आयु निर्धारित है और इससे कम उम्र में शादी करने वाले परिवारों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किए जाने के सख्त निर्देश हैं। बावजूद इसके बिहार में नाबालिग जोड़े की शादी कराया जाना उल्लेखनीय पहलू है। हालांकि फिलहाल इस मामले के पुलिस के संज्ञान में आने के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली है।

HISTORY

Edited By

Balraj Singh

First published on: Nov 04, 2023 08:11 PM
संबंधित खबरें