बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार हुंकार भरने जा रहे प्रशांत किशोर एक सभा के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। वह आरा में बिहार बदला सभा कर रहे थे, तभी उन्हें चोट लगी है। भीषण गर्मी, उमस और भारी भीड़ के बीच उन्हें सीने में तेज दर्द महसूस हुआ और वे मंच पर ही अचेत हो गए।
क्या हुआ जनसभा में?
प्रशांत किशोर जनसभा को जोश से संबोधित कर रहे थे, तभी उन्होंने सीने में दर्द महसूस हुआ। बताया जा रहा है कि वह बेहोश होकर मंच पर गिर पड़े। सुरक्षा और चिकित्सा टीम तुरंत हरकत में आई। उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।अस्पताल सूत्रों के अनुसार, प्रशांत किशोर को हीट स्ट्रोक और थकावट की समस्या हो सकती है। डॉक्टरों की टीम ने बताया कि उनकी ईसीजी और अन्य जरूरी जांचें की जा रही हैं।
सीने में दर्द की वजह जानने के लिए हार्ट मॉनिटरिंग शुरू की गई है। फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है, लेकिन 24 घंटे निगरानी में रखा जाएगा। प्रशांत किशोर की तबीयत बिगड़ते ही सभा में मौजूद कार्यकर्ताओं और समर्थकों में अफरातफरी मच गई। कुछ देर के लिए कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा।
#WATCH आरा, बिहार: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को अपने रोड शो के दौरान पसलियों में चोट लगी। चोट लगने के बाद उन्हें पार्टी के मंच पर लाया गया।
---विज्ञापन---उनकी पार्टी के नेताओं का कहना है कि रोड शो के दौरान लोगों से मिलने के लिए वे अपनी कार से बाहर झुक रहे थे और इसी दौरान उन्हें चोट… pic.twitter.com/jyF1lu7TO9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 18, 2025
जनसुराज टीम की प्रतिक्रिया
जनसुराज अभियान की टीम ने बयान जारी बताया कि प्रशांत किशोर की तबीयत अब स्थिर है। उन्हें आराम की सलाह दी गई है। डॉक्टरों की निगरानी में सभी आवश्यक जांच की जा रही है। हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
यह भी पढ़ें : भोजपुरी स्टार रितेश पांडेय समेत पूर्व ADG जन सुराज में शामिल, प्रशांत किशोर ने दिलीप जायसवाल पर लगाए गंभीर आरोप