---विज्ञापन---

Bihar News : बिहार में मनचलों का खौफ, औरंगाबाद में दिया इस वारदात को अंजाम

गणेश प्रसाद, औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में इन दिनों मनचलों के हौसले बेहद बुलंद है। इन्हें पुलिस का भी खौफ नही है। ये जब चाहते हैं, जहां चाहते हैं, छेड़खानी तथा दुष्कर्म की घटना अंजाम देकर फरार हो जा रहे है। ऐसा लगता है कि पुलिस हाथ पर हाथ धरकर बैठी है और परिजनों को […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Jan 9, 2023 16:19
Share :
Injured Person

गणेश प्रसाद, औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद में इन दिनों मनचलों के हौसले बेहद बुलंद है। इन्हें पुलिस का भी खौफ नही है। ये जब चाहते हैं, जहां चाहते हैं, छेड़खानी तथा दुष्कर्म की घटना अंजाम देकर फरार हो जा रहे है। ऐसा लगता है कि पुलिस हाथ पर हाथ धरकर बैठी है और परिजनों को भी विरोध करना महंगा पड़ रहा है।

छात्राओं पर कसते हैं फब्तियां

हाल फिलहाल की घटनाएं इसकी बानगी है। मामला औरंगाबाद नगर थाना क्षेत्र के सिन्हा कॉलेज रोड में अनुग्रह नगर स्थित केशवपुर मुहल्ले की है, जहां शनिवार को 10 की संख्या में आए मनचलों ने एक युवक की इस कारण जमकर पिटाई कर दी, क्योकि वह लड़कियों पर फब्ती कसने का विरोध करता था। सदर अस्पताल में इलाज कराने के दौरान परशुराम ने बताया कि उनके मुहल्ले में कई कोचिंग संस्थान चलते हैं और मनचले वहां आने वाली छात्राओं पर फब्तियां कसते है। इसका वह लगातार विरोध करता था। मामले में औरंगाबाद नगर थाना के दारोगा जितेंद्र कुमार ने युवक का बयान लिया है। दारोगा जितेंद्र ने कहा कि मनचलों को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

मां-बाप को विरोध पड़ा महंगा

मनचलों ने दूसरी वारदात को भी शहर में ही अंजाम दिया है। मामला शहर के अली नगर मुहल्ले का है, जहां रविवार को एक मां-बाप को बेटी पर मनचलों द्वारा फब्ती कसने का विरोध करना महंगा पड़ गया। मनचलों ने दोनो की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे वें गंभीर रूप से घायल हो गये। मारपीट के दौरान मनचलों ने घर के बच्चों को भी नही बख्शा और उनकी भी पिटाई की। औरंगाबाद सदर अस्पताल में इलाज करा रहे पिता जहांगीर खां ने बताया कि कुछ लड़के उनके घर के बाहर खेलने के लिए पहुंचे। ये लड़के मेरी बेटी के बारे में अनाप-शनाप बोल रहे थे, इसके बाद मैं छत से नीचे उतरा और बेटी के बारे में गलत बोलने वाले युवकों को डांट-फटकार लगाई।

पुलिस है अभी तक बेखबर

इसके कुछ देर बाद एक मनचला अपनी मां व कुछ दोस्तों के साथ घर पर आ धमका और गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर युवक ने पास में पड़ा डंडा उठाकर मेरे सिर पर दे मारा, जिससे मेरा सर फट गया। युवक की मां व उसके साथियों ने मेरी पत्नी व बच्चों के साथ भी मारपीट की। इसके बाद सभी फरार हो गये। इस मामले में पूछे जाने पर औरंगाबाद नगर थानाध्यक्ष एसबी शरण ने कहा कि मुझे फिलहाल इस घटना की जानकारी नहीं है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Jan 09, 2023 04:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें