---विज्ञापन---

विधवा बहू को देख ससुर बना ‘असुर’, मांग में सिंदूर भरने से रोका तो सरेआम शर्मसार हुई इंसानियत

Father-in-law Forcibly Married Widowed Daughter-in-law: बहू के विरोध करने पर ससुर ने उसके बाल मुंडवाए (गंजा) और पूरे गांव में उसे घुमाया।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Oct 28, 2023 18:10
Share :

Father-in-law Forcibly Married Widowed Daughter-in-law: बिहार के मुजफ्फरपुर से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक ससुर ने अपनी ही विधवा बहू से जबरन शादी कर ली। जब बहू ने इस शादी को मानने से इंकार कर दिया तो ससुर ने कुछ ऐसा किया जिसके बारे में किसी से सोचा तक नहीं था। बहू के विरोध करने पर ससुर ने उसके बाल मुंडवाए (गंजा) और पूरे गांव में उसे घुमाया। इसके अलावा बहू के साथ ससुरालियों ने मारपीट भी की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच शुरू कर दी है।

जबरदस्ती सिंदूर से भरी विधवा बहू की मांग 

ये मामला मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के एक गांव का है। पीड़ित महिला ने करजा थाने में आरोपी ससुर और उसके बाकी साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। अपनी शिकायत में महिला ने पुलिस को बताया कि 20 अक्टूबर को उसका चचेरा ससुर जबरदस्ती उसके घर में घुस आया। घर में घुसने के बाद ससुर ने जबरदस्ती सिंदूर से विधवा बहू की मांग भर दी। जब बहू ने इसका विरोध किया तो आरोपी ससुर ने उसे मारना-पीटना शुरू कर दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: वो मुझ पर गंदी नजर रखते, साथ सोने का दबाव बनाते… 18 साल की लड़की ने पुलिस को बताई पिता की शर्मनाक हरकतें

बहू को गंजा करवाकर गांव में घुमाया 

इसके साथ ही ससुर ने विधवा बहू को गांव से निकालने का फरमान सुनाया। पीड़ित बहू ने उसका ये कहना भी नहीं माना और गांव से नहीं निकली। इस पर दबंगई दिखाते हुए आरोपी ससुर ने बहू के बाल मुंडवा (गंजा) दिए और उसे पूरे गांव में इसी तरह से घुमाने लगा। पीड़िता के साथ ये सब होता देख बचाने के लिए जब सास आगे आई तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस को दी अपनी शिकायत में महिला ने ये भी बताया कि चचेरे ससुर ने उसे गांव से न निकालने पर जान से मारने की धमकी भी दी है।

---विज्ञापन---

पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर चचेरे ससुर समेत 8 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सबसे आरोपी चचेरे ससुर गिरफ्तार कर दिया हैं।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Oct 28, 2023 06:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें