सौरव कुमार, पटना: जहां एक ओर रविवार को एनसीपी नेता अजित पवार के उप मुख्यमंत्री बनने के बाद महाराष्ट्र में सियासी भूकंप आया तो वहीं बिहार में भी हलचल तेज हो गई है। बिहार की सियासत का ऊंट कब किस करवट बैठेगा इसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता। अचानक बड़ा फैसला लेने के लिए पहचाने जाने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पार्टी के विधायकों के साथ बैठक करने के बाद अब जेडीयू सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं। सीएम आवास में जेडीयू सांसदों के बारी-बारी से पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है। पार्टी नेताओं के साथ नीतीश की मुलाकात को लेकर यह कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या नीतीश फिर से पलटी मारेंगे?
सांसदों से मिलने का सिलसिला जारी
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का अपने सांसदों से मिलने का सिलसिला जारी है। आपको बता दें कि जनता दल यूनाइटेड के लोकसभा में कुल 16 सांसद हैं। इसको देखते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 11 सांसदों से पर्सनली मिल रहे हैं और उनसे आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति को देखते हुए रणनीति तैयार कर रहे हैं।
आज इन चार सांसदों से मिल रहे हैं नीतीश कुमार:
पहले नंबर पर सुनील कुमार
दूसरे नंबर पर चंदेश्वर चंद्रवंशी
तीसरे नंबर पर अनिल हेगडे
चौथे नंबर दुलाल चंद्र गोस्वामी