---विज्ञापन---

बिहार

नीतीश कुमार के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के वक्त टला बड़ा हादसा, टीन उड़ने से अफरा तफरी

राजगीर में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान अचानक दो टीन शेड उड़ने लगे। कुछ पल के लिए अफरा-तफरी मच गई, लेकिन गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ और सीएम पूरी तरह सुरक्षित रहे।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: May 2, 2025 13:52
Nitish Kumar
Nitish Kumar

शुक्रवार को राजगीर में उस समय हड़कंप मच गया जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हेलिकॉप्टर की लैंडिंग के दौरान दो टीन शेड तेज हवा के कारण उड़ने लगे। यह घटना उस वक्त हुई जब सीएम राजगीर स्पोर्ट्स एकेडमी के उद्घाटन कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे। हेलिकॉप्टर के नीचे उतरते ही हवा का जोर इतना तेज हो गया कि पास में बने दो टीन शेड अचानक हवा में उड़कर कुछ दूरी तक चले गए। गनीमत रही कि ये टीन शेड हेलिकॉप्टर या किसी व्यक्ति से नहीं टकराए, वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था।

सुरक्षा में चूक टली, सीएम पूरी तरह सुरक्षित

घटना के वक्त मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मी और अधिकारी तुरंत सतर्क हो गए और स्थिति को संभाल लिया। किसी को चोट नहीं आई और सीएम भी पूरी तरह सुरक्षित रहे। लैंडिंग के बाद मुख्यमंत्री ने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन किया और वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया। यह पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ, लेकिन लैंडिंग के समय हुई इस घटना ने सुरक्षा इंतजामों पर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।

---विज्ञापन---

विशेषज्ञों की चेतावनी, प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

सुरक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि जिस स्थान पर VVIP लैंडिंग होती है, वहां इस तरह की हल्की चीजें जैसे टीन की छत या अस्थायी टेंट नहीं होने चाहिए। ऐसी चीजें तेज हवा में उड़ सकती हैं और कोई बड़ा हादसा कर सकती हैं। प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और जांच के आदेश दे दिए हैं। अधिकारियों से यह भी कहा गया है कि आगे से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी जरूरी सावधानियां बरती जाएं।

भविष्य के लिए जरूरी है ज्यादा सतर्कता

इस घटना से यह साफ हो गया है कि VVIP मूवमेंट के समय सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की जरूरत है। खासकर लैंडिंग जोन के आसपास मजबूत और स्थायी ढांचे ही बनाए जाएं, ताकि इस तरह के हादसों से बचा जा सके। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में लोग शामिल होते हैं, ऐसे में उनकी सुरक्षा के साथ-साथ आम जनता की सुरक्षा भी प्राथमिकता होनी चाहिए। प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि आगे से इस तरह की चूक नहीं होगी।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: May 02, 2025 01:52 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें