अभिषेक कुमार, हाजीपुर
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने हाल ही में हाजीपुर में मीडिया से बात करते हुए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होंने पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी द्वारा पैदा किए जा रहे हिंदू-मुस्लिम विवाद को लेकर तीखा हमला बोला। चिराग ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और अनुच्छेद 370 को लेकर भी अपनी बात रखी और बताया कि ये कानून मुसलमानों के खिलाफ नहीं थे। साथ ही, महागठबंधन की अस्थिरता और उसमें चल रही वर्चस्व की लड़ाई पर भी चिराग ने चिंता जताई। उन्होंने समाज में शांति बनाए रखने की अपील भी की।
बंगाल हिंसा पर चिराग पासवान का हमला
केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने हाजीपुर में पत्रकारों से बात करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी जानबूझकर हिंदू-मुस्लिम विवाद खड़ा करने की कोशिश कर रही हैं। चिराग ने आरोप लगाया कि जब नागरिकता संशोधन कानून (CAA) आया था, तब भी इन लोगों ने पूरे देश में आगजनी और हिंसा का माहौल बना दिया था। उन्होंने लोगों को भ्रमित किया और नागरिकता देने वाले कानून को नागरिकता छीनने वाला बताकर मुसलमानों के मन में डर पैदा किया।
धारा 370 और CAA को लेकर चिराग का स्पष्ट रुख
चिराग पासवान ने कहा कि ना तो अनुच्छेद 370 मुसलमानों के खिलाफ था और ना ही CAA। उन्होंने बताया कि धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में चुनाव भी हुआ और अब्दुल्ला परिवार की सरकार भी बनी। इससे यह साबित होता है कि वहां लोकतंत्र पूरी तरह से बहाल है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग एक सोची-समझी साजिश के तहत देश में तनाव और हिंसा फैलाने की कोशिश करते हैं। वक्फ बोर्ड को लेकर भी झूठी बातें फैलाई जा रही हैं, जिससे मुस्लिम समाज को भड़काया जा सके। लेकिन जनता अब समझदार हो गई है और ऐसे प्रयासों को सफल नहीं होने देगी।
शांति बनाए रखने की चिराग की अपील
चिराग पासवान ने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि समय के साथ सच्चाई सबके सामने आ जाएगी। उन्होंने कहा कि समाज को बांटने की साजिशों से बचना जरूरी है और सभी लोगों को एकजुट होकर देश की तरक्की में साथ देना चाहिए। उन्होंने मुसलमानों से भी अपील की कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून व्यवस्था में भरोसा रखें। हिंसा किसी भी समस्या का हल नहीं होती, बल्कि इससे देश का माहौल और बिगड़ता है।
महागठबंधन पर चिराग का हमला और भविष्य की चिंता
राजनीतिक मुद्दों पर बात करते हुए चिराग पासवान ने महागठबंधन पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के अंदर कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। तेजस्वी यादव के बदले हुए रुख को लेकर उन्होंने कहा कि वहां वर्चस्व की लड़ाई जारी है। हर नेता खुद को आगे बढ़ाना चाहता है और सीटों को लेकर खींचतान चल रही है। उन्होंने दावा किया कि आने वाले दिनों में महागठबंधन में टूट देखने को मिलेगी। राहुल गांधी पर ईडी की कार्रवाई पर उन्होंने कहा कि कानून सबके लिए एक जैसा होता है, चाहे वो कोई बड़ा नेता हो या सामान्य नागरिक। डरने की बजाय कानून का सम्मान करना चाहिए।