Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Bihar Weather: सर्दी के कपड़े निकालने का आ गया समय! बिहार में आने वाली है कड़ाके की ठंड, पढ़ें वेदर अपडेट

Bihar Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में मौसम शुष्क रहेगा। रात को तापमान में गिरावट होगी और हवा 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

Bihar Weather Update: बिहार में पछुआ हवाओं की वजह से बहुत तेजी से मौसम बदल रहा है। पिछले 24 घंटों में प्रदेश का तापमान काफी गिरा है, जिसकी वजह से मौसम में ठंडक ज्यादा बढ़ गई है। मौसम विभाग ने 12 जिलों में बहुत घना कोहरे की चेतावनी जारी की है। बीते दिन पटना समेत करीब 20 जिलों के तापमान में गिरावट देखी गई। बदलते मौसम के चलते मौसम विभाग ने लोगों से गाड़ी कम स्पीड में चलाने की सलाह दी है।

घने कोहरे की चेतावनी

मौसम विभाग ने बिहार के कई इलाकों के लिए घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। जिसमें गोपालगंज, सिवान, पूर्वी चंपारण, सीतामढी ब्योहर, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और दरभंगा का नाम शामिल है। वहीं, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, किशनगंज, अररिया और सारण में घना कोहरा छाया रहेगा। मौसम विभाग ने ये चेतानवी आने वाले 7 दिनों के लिए जारी की है। इसके बाद ही बिहार के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें: UP Weather: यूपी में बारिश से बदलेगा मौसम! कई जिलों में गुलाबी ठंड, पढ़िए अपडेट

कहां कितना रहा तापमान?

गोपालगंज 26.9(-0.7), मोतिहारी 27(-2.6), पुपारी 26.9(1.1), जिरादेई 30(1), मुजफ्फरपुर 25(-1.8), वैशाली 28(-1.4), पूसा 26.2(-2.4), मधुबनी 29.7(-0.6), दरभंगा 26.1(-1.3), सुपौल26.3(-4.9), मधेपुरा 27.4(0), फारबिसगंज 27.6(-0.6), अररिया 28.7(-0.3), किशनगंज 26.5(-2.5), पूर्णिया 27.6(-0,3), कटिहार 26.7(-2), छपरा 29.5(-1), बक्सर 30.4(0.1), भोजपुर 29.4(0.5), सासाराम 29.6(0.3), अरवल 29.3(-0.1), अगवानपुर 26.7(-1.5), पटना 28.5(-0.8), नालन्दा (राजगीर) 29.9(0.2), बेगुसराय 27.5(-2.7), मुंगेर 26.9(-2.3), खगड़िया 28.2(-1.9, भागलपुर 26.5(-2.9), डेहरी 29(-0.8), औरंगाबाद 30.6(0.5), गया 29.9(-0.1), शेखपुरा 29.7(-0.7) और जमुई में 28.1(-0.9) तापमान रहा।

---विज्ञापन---

---विज्ञापन---


Topics:

---विज्ञापन---