बिहार में बारिश का दौर शुरू हो गया है। बीते दिन बारिश के बाद से कुछ जगह पर तापमान में नर्मी देखने को मिली है। मौसम विभाग ने 23 मार्च को राज्य के कई जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है, जिसमें मेघ गर्जन, वज्रपात, और हवाओं का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई जिलों में बारिश भी देखने को मिल सकती है। तेज हवाओं के चलते मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने की सलाह भी भी जारी की है। जानिए आज आपके जिले में मौसम कैसा रहेगा?
आज कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग ने बिहार में यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान, कटिहार जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, हवा (हवा की गति 30-40 कि. मी. प्रति घंटे तक) और हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है। साथ ही सीतामढ़ी, सहरसा, मधुबनी और सुपौल जैसे जिलों में भी हल्की बारिश और मेघ गर्जन का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, अररिया और किशनगंज जिले के कुछ हिस्सों में भी मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार के बाद जेडीयू का भविष्य क्या? बेटे निशांत के राजनीति में आने पर सस्पेंस, जानें पूरा मामला
---विज्ञापन---— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) March 23, 2025
किन जिलों में होगी बारिश?
मौसम विभाग के मुताबिक, 23 मार्च को बिहार के कई जिलों में बारिश होने की संभावना है। जिन जिलों में आज बारिश हो सकती है, उनमें भागलपुर, भोजपुर, बक्सर, मुंगेर, मुजफ्फरपुर, अरवल, अररिया, औरंगाबाद, बांका, बेगूसराय, जमुई, किशनगंज, मधेपुरा, समस्तीपुर, सारण, शेखपुरा, शिवहर, सीतामढ़ी, नालंदा, नवादा, पूर्णिया, सुपौल, वैशाली, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, पटना, रोहतास, सहरसा, कैमूर, कटिहार, गया, गोपालगंज, जहानाबाद, मधुबनी और लखीसराय का नाम शामिल है।
— मौसम विज्ञान केंद्र, पटना (@imd_patna) March 22, 2025
कितना रहा तापमान?
बीते 24 घंटे की बात करें, तो इस दौरान सबसे ज्यादा तापमान बक्सर में 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मोतिहारी में 35.6 डिग्री सेल्सियस, मधुबनी में 33.5 डिग्री सेल्सियस, सुपौल में 31.6 डिग्री सेल्सियस, पटना में 32.8 डिग्री सेल्सियस, दरभंगा में 34.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें: बिहार दिवस पर बदमाशों का तांडव, हॉस्पिटल संचालिका को गोलियों से किया छलनी