TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Bihar Chunav 2025, Raniganj (SC) Vidhan Sabha Seat, रानीगंज: कई पार्टियों का खुला खाता, 2025 में JDU-RJD के बीच जीत का मुकाबला

Raniganj (SC) Vidhan Sabha Seat Bihar Chunav 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 का ऐलान किया जा चुका है। इस बार भी मतदान चरणों में होगा, जिसमें पहला चरण 6 नवंबर को और दूसरा 11 नवंबर को रखा गया है। वहीं, नतीजों का ऐलान 14 नवंबर को होगा। चुनाव से पहले बिहार की रानीगंज (एससी) सीट का चुनावी इतिहास देख लीजिए।

Photo Credit- News24GFX

Bihar Chunav 2025 Raniganj (SC) Vidhan Sabha Seat: बिहार के अररिया जिले में रानीगंज विधानसभा सीट अनुसूचित जाति (SC) के लिए आरक्षित की गई है। इस सीट पर जब चुनाव की शुरुआत हुई, तब कांग्रेस पार्टी का दबदबा था। हालांकि, हाल में 2020 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर JDU पार्टी के उम्मीदवार को जीत मिली है। रानीगंज सीट पर कांग्रेस के अलावा, भारतीय जनता पार्टी ने भी कई बार जीत हासिल की है। जानिए इस सीट का चुनावी सफर कैसा रहा है?

विधानसभा चुनाव 2020 का रिजल्ट

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में दो पार्टियों के उम्मीदवारों के बीच टक्कर का मुकाबला था। हालांकि, रानीगंज सीट पर JDU पार्टी के उम्मीदवार ने जीत हासिल की थी। JDU के उम्मीदवार अचमित ऋषिदेव को 81,901 वोट मिले थे। उनके बाद राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के उम्मीदवार अविनाश मंगलम थे, जिन्हें 79,597 वोट ही मिल पाए थे। इस चुनाव में 2,304 वोटों के साथ JDU के अचमित ऋषिदेव ने जीत हासिल की थी। उनका वोट शेयर 44.12 फीसदी रहा था।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025, Jhanjharpur Vidhan Sabha Seat, झंझारपुर: लंबे समय तक रहा एक ही परिवार का राज, क्या 2025 में भी मिलेगी सत्ता?

---विज्ञापन---

किस पार्टी को मिली कितनी बार जीत?

चुनाव के शुरुआती दौर की बात की जाए तो यहां पर कांग्रेस पार्टी ने 5 बार जीत हासिल की है। वहीं, BJP को भी यहां से तीन बार जीत मिल चुकी है। इसके अलावा, जदयू और जनता दल को भी 2-2 बार जी मिल चुकी है। जनता पार्टी और RJD के अलावा निर्दलीय उम्मीदवारों को भी जीत मिली है। रानीगंज सीट पर 2020 विधानसभा चुनाव तक 3,36,020 रजिस्टर्ड वोटर्स दर्ज थे।

ये भी पढ़ें: Bihar Chunav 2025, Rajnagar (SC) Vidhan Sabha Seat, राजनगर: 2020 का चुनाव रहा पासवान vs पासवान… BJP को लगातार मिली बढ़त


Topics:

---विज्ञापन---