Bihar Chunav 2025 Darbhanga Vidhan Sabha Seat: बिहार में नवंबर के पहले हफ्ते में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके लिए जोरों से तैयारियां की जा रही हैं। बिहार की सभी सीटों पर सभी पार्टियों की नजर है। इन्हीं में से एक दरभंगा सीट भी है, जो बिहार के मैथिली-भाषी क्षेत्र का केंद्र है और भारत के सबसे प्राचीन शहरों में से एक माना जाता है। 2020 में इस सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को जीत मिली थी। जानिए इस सीट पर कितने वोटर्स हैं और कौन सी पार्टियों को अब तक दरभंगा से जीत मिल चुकी है?
2020 विधानसभा चुनाव के नतीजे
विजयी उम्मीदवार
---विज्ञापन---
संजय सरावगी
पार्टी- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
84,144 वोट मिले
वोट लीड- 10,639
वोट शेयर- 49.32 फीसदी
---विज्ञापन---
रनर अप उम्मीदवार
अमर नाथ गामी
पार्टी- राष्ट्रीय जनता दल (राजद)
73,505 वोट मिले
वोट शेयर- 43.08 फीसदी
तीसरे नंबर के उम्मीदवार
शंकर कुमार झा
पार्टी- स्वतंत्र (IND)
2,757 वोट मिले
वोट शेयर- 1.62 फीसदी
ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव में पीएम मोदी की एंट्री, चुनावी घोषणा के बाद पहली बार कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र
कौन सी पार्टी को मिली कितनी बार जीत?
बिहार में दरभंगा को ध्रुपद संगीत का एक प्रमुख केंद्र कहा जाता है। ये भारतीय शास्त्रीय संगीत का एक प्राचीन रूप भी है। 1951 में विधानसभा क्षेत्र बनने के बाद से यहां पर 17 चुनाव कराए जा चुके हैं। इस सीट पर शुरुआत के चुनावों में कांग्रेस पार्टी का दबदबा देखने को मिला। 6 बार जीत हासिल करने के साथ ही पार्टी यहां पर जनता की पहली पसंद बन गई। हालांकि, 1995 के बाद भाजपा की दरभंगा में पकड़ मजबूत हुई है। वर्तमान विधायक संजय सरावगी को लगातार पांच चुनावों में जीत हासिल हुई है।
दरभंगा में कितने रजिस्टर्ड वोटर्स?
दरभंगा के रजिस्टर्ड वोटर्स की बात करें तो 2020 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल 3,05,788 रजिस्टर्ड वोटर्स थे। इसमें 23.3% मुस्लिम वोटर्स और 12.34% अनुसूचित जाति के वोटर्स दर्ज किए गए। वहीं, 76.76% शहरी और 23.24% ग्रामीण वोटर्स हैं। ये वोटर्स लोकसभा चुनाव 2024 में बढ़कर 3,14,719 तक हो गए थे।
ये भी पढ़ें: Bihar Election 2025: बीजेपी ने जारी की दूसरी लिस्ट, पूर्व IPS, मैथिली ठाकुर को यहां से मिला टिकट