---विज्ञापन---

बिहार

बिहार में पहली बार महिला कबड्डी विश्व कप का आयोजन, राजगीर में 1 से 10 जून तक मुकाबले

बिहार में पहली बार महिला कबड्डी विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है, जो राज्य के लिए एक ऐतिहासिक पल है। 1 से 10 जून 2025 तक राजगीर में होने वाले इस टूर्नामेंट में 14 देशों की टीमें हिस्सा लेंगी और यह बिहार के खेल क्षेत्र में एक नई शुरुआत होगी।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Apr 12, 2025 19:05
Women's Kabaddi World Cup
Women's Kabaddi World Cup

बिहार में पहली बार महिला कबड्डी विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है और यह राज्य के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। 1 से 10 जून 2025 तक राजगीर के राज्य खेल अकादमी में होने वाले इस विश्व कप में दुनिया भर की 14 टीमें भाग लेंगी। यह आयोजन बिहार के खेल क्षेत्र में नए मुकाम की ओर एक कदम है। इस शानदार आयोजन की शुरुआत पटना में एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर के साथ हुई। भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान और उप-कप्तान भी इस ऐतिहासिक दिन का हिस्सा बनीं, जिससे खेल के प्रति उत्साह और बढ़ा।

बिहार में पहली बार महिला कबड्डी विश्व कप का ऐलान

बिहार में पहली बार महिला कबड्डी विश्व कप का आयोजन होने जा रहा है। यह ऐतिहासिक प्रतियोगिता 1 से 10 जून 2025 के बीच राजगीर के राज्य खेल अकादमी परिसर में आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर आज पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एमेच्योर कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते पर फेडरेशन की ओर से महासचिव जितेन्द्र प्राणसिंह ठाकुर और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवीन्द्रण शंकरण ने हस्ताक्षर किए।

---विज्ञापन---

खेल जगत की जानी-मानी हस्तियों की मौजूदगी

इस कार्यक्रम में भारतीय महिला कबड्डी टीम की कप्तान सोनाली विष्णु और उप कप्तान पुष्पा राणा भी मौजूद रहीं। उनके साथ-साथ खेल प्राधिकरण के निदेशक रविंद्र नाथ चौधरी, क्रीड़ा कार्यपालक आनंदी कुमार, सहायक निदेशक संजय कुमार, इंटरनेशनल कबड्डी फेडरेशन के डायरेक्टर तेजस्वी सिंह गहलोत और बिहार कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन कुमार विजय सहित अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह और वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

14 देशों की टीमें लेंगी भाग

महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि यह प्रतियोगिता बिहार के लिए गर्व की बात है और राज्य में खेल के क्षेत्र में हो रहे विकास को दर्शाता है। इस प्रतियोगिता में भारत, ईरान, बांग्लादेश, नेपाल, थाईलैंड, हॉलैंड, जापान, पोलैंड, अर्जेंटीना, हंगरी, जर्मनी, केन्या और युगांडा सहित 14 देशों की टीमों के भाग लेने की संभावना है। सभी मुकाबलों को निःशुल्क देख सकेंगे, लेकिन उन्हें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर टिकट पास प्राप्त करना होगा। जिन लोगों को पास नहीं मिल पाएगा, उनके लिए स्टेडियम के बाहर बड़ी स्क्रीन पर मैच देखने की व्यवस्था भी की जाएगी।

---विज्ञापन---

खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए पूरी व्यवस्था

महिला कबड्डी विश्व कप के सफल आयोजन के लिए बिहार सरकार आने-जाने, ठहरने और भोजन सहित सभी जरूरी सुविधाओं का पूरा इंतजाम कर रही है। इस दौरान भारतीय महिला कबड्डी टीम का 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भी राजगीर में आयोजित करने का प्रस्ताव दिया गया है, जिससे खिलाड़ियों को माहौल के अनुसार खुद को ढालने में मदद मिलेगी। महासचिव जितेन्द्र प्राणसिंह और डायरेक्टर तेजस्वी गहलोत ने बिहार की लगातार बढ़ती खेल उपलब्धियों की सराहना की और राज्य की कबड्डी को आगे बढ़ाने में हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Apr 12, 2025 07:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें