TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

बेशर्म शिक्षक…2 बच्चों का बाप, नाबालिग छात्रा से हुआ प्यार, पत्नी को लगी भनक तो लेकर फरार

गुरु और शिष्य के रिश्ते को कलंकित करते हुए 2 बच्चों का पिता अपनी नाबालिग छात्रा को लेकर फरार हो गया। मामला बिहार के नरपतगंज के रेवाही भवानीपुर मंडल टोला का है। अपनी शिष्या को लेकर फरार होने वाले गुरुजी मंदीप कुमार की पत्नी 23 वर्षीया आरती कुमारी ने फारबिसगंज थानाध्यक्ष को शिकायत देकर न्याय […]

Teacher Student Love Story
गुरु और शिष्य के रिश्ते को कलंकित करते हुए 2 बच्चों का पिता अपनी नाबालिग छात्रा को लेकर फरार हो गया। मामला बिहार के नरपतगंज के रेवाही भवानीपुर मंडल टोला का है। अपनी शिष्या को लेकर फरार होने वाले गुरुजी मंदीप कुमार की पत्नी 23 वर्षीया आरती कुमारी ने फारबिसगंज थानाध्यक्ष को शिकायत देकर न्याय की गुहार लगाई है। आरती कुमारी फारबिसगंज थाना क्षेत्र के हरिपुर वार्ड संख्या एक के रहने वाले रामनारायण मेहता की बेटी है। उसकी शादी 6 साल पहले 2017 में नरपतगंज रेवाही भवानीपुर मंडल टोला वार्ड 3 में रहने वाले मुन्नीलाल मेहता की बेटी मंदीप कुमार से हुई थी। शादी के बाद दोनों के 2 बच्चे हुए। शादी अररिया कोर्ट में हुई थी। यह भी पढ़ें: अय्याश डॉक्टर, महिला मरीजों से रेप कर खींचता था अश्लील तस्वीरें, धमकी देता- मुंह खोला तो वायरल कर दूंगा

एक महिला पर मदद करने का आरोप

फारबिसगंज थानाध्यक्ष को दिए आवेदन में आरती कुमारी ने बताया कि वह अपने मायके हरिपुर में थी। उसकी सास ने मंगलवार को पति मंदीप कुमार के नाबालिग स्कूल की छात्रा को लेकर फरार हो जाने की जानकारी फोन करके दी। इसके बाद गुरुजी सहित फरार हुई छात्रा के परिजनों उसकी खोजबीन करते हुए आए, लेकिन दोनों का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। आरती ने अपने पति पर मध्य विद्यालय खाबदह डुमरिया की 15 वर्षीया स्कूली छात्रा को लेकर फरार होने की बात कही। उन्होंने नाबालिग को भागने में 42 साल की रिंकू देवी पर सहयोग करने आरोनप भी लगाया है। मंदीप कोचिंग सेंटर चलाता था और वह नाबालिग लड़की पढ़ने के लिए आती थी। यह भी पढ़ें: कातिल गर्लफ्रेंड…जिसे पति मान चुकी थी, उसी का भाई से गला कटवा दिया, जानिए क्यों हुआ प्रेम कहानी का खूनी अंत

रोकने पर खुदकुशी करने का प्रयास

थाना में शिकायतकर्ता आरती कुमारी ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हुआ। उसने कई बार पति को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह मानने के लिए तैयार नहीं था। कुछ माह पहले पति के द्वारा खुदकुशी करने का प्रयास किया गया। वहीं फारबिसगंज थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने शिकायत मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी टीचर और उसके साथ भागी नाबालिग को तलाशने का प्रयास जारी है। टेक्नोलॉजी के जरिए जल्दी ही दोनों को तलाश लिया जाएगा। इलाके में मामले की काफी चर्चा हो रही है। लड़की के परिजनों को बदनामी का डर सता रहा है।


Topics:

---विज्ञापन---