---विज्ञापन---

बिहार

बिहार के राजस्व कर्मचारियों को हड़ताल खत्म करने का निर्देश, सभी डीएम को जारी किया पत्र

बिहार के राजस्व कर्मचारियों को हड़ताल खत्म करने का विभाग की ओर से निर्देश जारी किया गया है। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी हड़ताल पर गए राजस्व कर्मियों को डीएम की तरफ से पत्र जारी किया है।

Author Edited By : Deepti Sharma Updated: May 10, 2025 09:02
revenue employees strike
revenue employees strike

बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सभी जिलों के डीएम के लिए पत्र जारी किया है। इसमें कहा गया है कि कई जिलों के राजस्व कर्मचारियों द्वारा हड़ताल किए जाने की सूचना मिली है। अपर मुख्य सचिव द्वारा सभी समाहर्त्ताओं को संबोधित करते हुए कहा गया है कि जिन जिलों में राजस्व कर्मचारी हड़ताल पर हैं, वहां से जुड़े डीएम कर्मियों को बुलाकर उनसे बात करें और हड़ताल तोड़ने के लिए कहें। अगर इसके बाद भी कर्मी नहीं मानते हैं, तो इनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई की जाए।

अपर मुख्य सचिव ने दिया कड़ा निर्देश

इन कार्रवाई से संबंधित रिपोर्टिंग विभागीय मुख्यालय को भी जल्द भेजा जाए। अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह के स्तर से जारी इस पत्र में स्पष्ट रूप से यह निर्देश दिया गया है कि किसी जिले में राजस्व कर्मी अचानक हड़ताल पर नहीं जाएं, इससे सरकार के कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम बाधित हो रहे हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि राजस्व कर्मियों के एक गुट ने राज्य मुख्यालय में अपनी सेवा संबंधित समस्याओं और मांगों के संबंध में ज्ञापन दिया था।

---विज्ञापन---

डीएम से ली कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की वजह 

इस पर विभाग के स्तर से गंभीरता से कार्रवाई की जा रही है। उनकी प्रमुख मांगें ऐसी हैं, जिनका निर्णय वित्त विभाग की सहमति और राज्य सरकार के अप्रूवल के बाद ही लिया जा सकता है। इनमें राजस्व विभाग के स्तर से निर्णय नहीं लिया जा सकता है। इसके मद्देनजर इन बिंदुओं पर निर्णय होने में समय लगने की संभावना है।

इस विभागीय आदेश के अनुसार, औपचारिक रूप से किसी भी जिले से कर्मियों के हड़ताल पर जाने से संबंधित कोई भी सूचना आधिकारिक तौर पर प्राप्त नहीं हुई है। परंतु अपुष्ट जानकारी के आधार पर जब कुछ जिलों के डीएम से जानकारी ली गई, तो उनके स्तर से राजस्व कर्मचारी के हड़ताल पर जाने की बात बताई गई है। इसके आधार पर विभाग के स्तर से यह आदेश जारी किया गया है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- खेलो इंडिया यूथ गेम्स के विभिन्न इवेंट्स में टॉप 3 में रहा बिहार, ई-स्पोर्ट्स भी डेमो गेम के रूप में शामिल

First published on: May 10, 2025 09:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें