---विज्ञापन---

Bihar सरकार की इस योजना से बदलेगी गांवों की सूरत, क्या है प्लान? जानें

Area Development Scheme In Bihar: ग्रामीण टाउनशिप के लिए प्रगतिशील किसान और ग्रामीण मिलकर सोसाइटी का निर्माण करेंगे।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Nov 28, 2024 19:31
Share :
Area Development Scheme In Bihar
Area Development Scheme In Bihar

Area Development Scheme In Bihar: बिहार की नीतीश सरकार राज्य के विकास के लि्ए लगातार काम कर रही है। इसी में बिहार में क्षेत्र विकास योजना से अब गांवों में टाउनशिप विकसित होगी। भागलपुर में इस पर काम शुरू हो गया है। जिले में इसके लिए 22.9 एकड़ जमीन की जरूरत बताई गई।

योजना को लेकर जिला प्रशासन ने सभी 16 ब्लॉक के प्रगतिशील मुखिया के साथ बैठक की। जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि प्रगतिशील किसानों और ग्रामीणों के सहयोग से क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत गांव में टाउनशिप विकसित किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

इसके लिए सरकारी, सेमी ऑफिशियल संस्था या किसानों द्वारा एक स्थल पर उपलब्ध 22.9 एकड़ जमीन की जरूरत पड़ेगी। इस काम में मुखिया की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी। बेहतर माहौल बनाने के लिए सरकार उनका सहयोग लेगी।

सरकार के प्लान के अनुसार, ग्रामीण टाउनशिप के लिए प्रगतिशील किसान और ग्रामीण मिलकर सोसाइटी का निर्माण करेंगे और जो इसकी व्यवस्था की निगरानी और मॉनिटरिंग करेगी। ग्रामीण टाउनशिप में प्राइमरी स्कूल, प्राइमरी हेल्थ सेंटर, कल्चरल सेंटर युक्त कम्युनिटी हॉल, कमर्शियल मार्केट, 9 मीटर चौड़ी सड़क, वाटर सप्लाई, ड्रेनेज-सीवरेज, स्ट्रीट लाइट और पावर कनेक्शन की व्यवस्था रहेगी।

---विज्ञापन---

इसे सरकार विकसित करेगी और लगभग इस पर 12 करोड़ रुपये लागत से काम होगा। सभी निर्माण कार्य के लिए एक मॉडल बनाया गया है। गांव में टाउनशिप विकसित हो जाने से उसके आसपास का क्षेत्र भी विकसित हो जाएगा। लोगों को इससे काफी फायदा पहुंचेगा। बिहार सरकार की इस योजना से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और राज्य में शहरीकरण के प्रतिशत में इजाफा होगा।

गांव के विकास को बेहतर बताया

बैठक में मुखियाओं ने इस प्रोजेक्ट को गांव के विकास के लिए बहुत ही अच्छा बताया। उन्होंने कहा कि वे अपने क्षेत्र में इसके लिए किसान और ग्रामीणों को जोड़कर सोसाइटी के निर्माण का प्रयास करेंगे। जो अपनी भूमि ग्रामीण टाउनशिप के लिए उपलब्ध कराएंगे। बैठक में डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, डीआरडीए के निदेशक दुर्गा शंकर और सभी प्रखंड से एक-एक प्रगतिशील मुखिया मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बिहार ने रचा इतिहास! अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले 2024 में जीता गोल्ड मेडल, जानें क्यों?

HISTORY

Edited By

Deepti Sharma

First published on: Nov 28, 2024 06:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें