---विज्ञापन---

Bihar News: ललन सिंह ने साधा भाजपा पर निशाना, बोले- ‘बड़का झूठा पार्टी डूबती नाव, 2024 में भाजपा मुक्त होगा भारत’

Bihar News: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नवादा में आपके भाषण से स्पष्ट है कि बड़का झूठा पार्टी हताश हो गई है और बौखलाहट में है। ललन सिंह की यह प्रतिक्रिया गृहमंत्री अमित शाह के नवादा में दिए भाषण के बाद सामने आई […]

Edited By : Rakesh Choudhary | Updated: Apr 4, 2023 10:56
Share :
Bihar News, Lalan Singh Target Amit Shah

Bihar News: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि नवादा में आपके भाषण से स्पष्ट है कि बड़का झूठा पार्टी हताश हो गई है और बौखलाहट में है। ललन सिंह की यह प्रतिक्रिया गृहमंत्री अमित शाह के नवादा में दिए भाषण के बाद सामने आई है।

बता दें कि रामनवमी शोभायात्रा के दौरान बिहार के पांच जिलों में हिंसा भड़क गई थी। जिसके बाद गृहमंत्री अमित शाह को अपना बिहार दौरा बीच में रद्द कर देना पड़ा था। लेकिन रविवार को वे नवादा पहुंचे और उन्होंने नीतीश सरकार पर जमकर निशाना साधा।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Bihar News: जदयू विधायक गोपाल मंडल का विवादित बयान, बोले- ‘नीतीश कुमार का विरोध करने वालों का गला काट देंगे’

बड़का झूठा पार्टी को शून्य ही मिलेगा

इसके बाद जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट कर गृहमंत्री शाह पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आप राज्यपाल से रोज दिन में 10 बार बात कीजिए हम लोगों को क्यों तकलीफ होगी? बंगाल, केरल और महाराष्ट्र में लोग गवाह हैं, सब देख चुके हैं कि राज्यपाल जैसी संस्था का राजनैतिक उपयोग आप लोग किस तरह करते हैं। आप चाहें तो 2024 लोकसभा चुनाव तक अपना आवास राजभवन में ही रख लीजिए, परिणाम आपको 2015 वाला ही मिलेगा। 2024 में भाजपा मुक्त भारत होगा, बिहार से बड़का झूठा पार्टी को शून्य ही मिलेगा।

---विज्ञापन---

बीजेपी एक डूबती नाव

अमित शाह को संबोधित अपने ट्वीट में ललन सिंह ने आगे लिखा कि गृह मंत्री जी, जुमलों और झूठे वादों के कारण भाजपा ने अपनी विश्वसनीयता खो दी है। चुनाव पूर्व जनता से किये गये वादों को सत्ता में पहुंचते ही जुमला कहते हैं, महंगाई पर चर्चा नहीं होती है। बेरोजगारी दूर करना तो छोड़िए सब सरकारी सेवाओं में नियुक्तियों पर प्रतिबंध लगा देना और देश के सबसे बड़े 81,000 करोड़ रुपये के काॅरपोरेट घोटाले पर मौन व्रत धारण कर लेने वाली पार्टी की तरफ कोई देखेगा भी क्यों?

और पढ़िए – Amit Shah Nawada Visit: केंद्रीय गृह मंत्री का नीतीश-तेजस्वी पर बड़ा हमला, बोले- एक को PM तो दूसरे को CM बनना है

और हां, आपके पास कोई आवेदन लेकर गया है क्या कभी? भाजपा के साथ जाने की सोचने की बात ही छोड़ दीजिए। बड़का झूठा पार्टी एक डूबती नाव है, जिसका 2024 में डूबना निश्चित है।

और पढ़िए – प्रदेश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Rakesh Choudhary

First published on: Apr 04, 2023 10:40 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें