TrendingHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

बिहार के नवादा कांड में नंदू पर चौंकाने वाले खुलासे, पासवान की बहू ने बताई असली सच्चाई

Bihar Nawada Fire latest News Update: बिहार में नवादा कांड के आरोपी नंदू पासवान समेत 15 लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। नंदू पासवान के जेल जाने के बाद गांव वालों ने बड़ा खुलासा किया है। हालांकि नंदू पासवान की बहू ने इन आरोपों से साफ इनकार कर दिया है।

Edited By : Sakshi Pandey | Updated: Sep 20, 2024 10:19
Share :

Nawada Fire Latest News Update: बिहार का नवादा कांड कल से लगातारा सुर्खियों में है। कई दबंगों ने मिल कर नवादा की दलित बस्ती में आ लगा दी। इस हादसे के दोषी नंदू पासवान समेत 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं नंदू की दशहत खत्म होने के बाद गांव वालों ने बड़ा खुलासा किया है।

ग्रामीणों ने लगाए आरोप

गांव के लोगों का कहना है कि दलित बस्तियों में आग लगाने से पहले भी नंदू कई बार लोगों को जान से मारने की धमकी दे चुका है। यही नहीं नंदू पासवान के गुंडे इससे पहले भी बस्ती में फायरिंग की घटना को अंजाम दे चुके हैं। खासकर खेती के समय नंदू के गुंडे अक्सर बस्ती में आकर फायरिंग करते थे और लोगों को डरा धमका कर खेती न करने के लिए कहते थे। नंदू पासवान के गुंडों से परेशान गांव वालों ने थाने में शिकायत भी दर्ज करवाई थी। ग्रामीणों ने 12 जुलाई को मुफस्सिल थाने में शिकायत की थी। खेती से पहले गांव वालों को गोलीबारी का डर सता रहा था। हालांकि इसके बावजूद पुलिस ने गांव वालों की शिकायत को नजरअंदाज कर दिया और नंदू पासवान के गुंडों ने पूरा गांव फूंक दिया।

बहू ने दी सफाई

गांव वालों के अनुसार नंदू अक्सर उन्हें गोली मारने या जान से मारने की धमकी देता था। हालांकि नंदू पासवान की बहू ने इन आरोपों से साफ इनकार कर दिया है। नंदू पासवान की बहू सरिता देवी का कहना है कि उनके परिवार को जबरदस्ती नवादा कांड में घसीटा जा रहा है। उनके ससुर पूरी तरह से बेगुनाह है। उन पर झूठे आरोप लगाए गए हैं। वो जमीन उनकी रैयती है। बस्ती के लोग कई सालों ने उस जमीन पर रह रहे हैं। मगर उनके ससुर ने आगजनी को अंजाम नहीं दिया है।

नंदू पासवान समेत 15 लोग गिरफ्तार

बता दें कि बुधवार की रात कई दबंगों ने दलित बस्ती के 70-80 घरों में आग लगा दी थी। इससे कई परिवार सड़क पर आ गए हैं। पुलिस ने मुख्य आरोपी नंदू पासवान समेत 15 लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसी बीच नवादा कांड पर राजनीति भी शुरू हो चुकी है। जीतन राम मांझी, चिराग पासवान, तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार समेत कई लोगों ने नवादा कांड पर प्रतिक्रिया दी है।

यह भी पढ़ें- पासपोर्ट बनवाने वालों के लिए गुड न्यूज, 13 जिलों में घर बैठे बनेगा पासपोर्ट

HISTORY

Written By

Sakshi Pandey

First published on: Sep 20, 2024 10:19 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version