Bihar Muzaffarpur Flipkart Robbery: मुजफ्फरपुर में एक बार फिर अपराधियों का तांडव देखने को मिला है। देर शाम शहरी क्षेत्र के खबडा में स्थित एक फ्लिपकार्ट के कार्यालय में कुछ बदमाश घुस गए। आधा दर्जन से ऊपर हथियारबंद अपराधियों ने फ्लिपकार्ट के ऑफिस में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की और फिर लूटपाट जैसी घटना को अंजाम दिया। इस गोलीबारी में एक डिलीवरी बॉय की मौत हो गई।
5 लाख रुपए का कैश लूटा
सूत्रों की मानें तो बदमाशों वहां लूटपाट के इरादे से पहुंचे थे। बदमाशों ने 5 लाख रुपए का कैश लूटा और मौके से फरार हो गए। अपराधी लूटपाट को अंजाम दे रहे थे तभी फ्लिपकार्ट के ऑफिस में लगा सायरन बजने लगा। ऐसे में बदमाश जल्दबाजी में वहां से भागे और उनकी अपाचे बाइक भी मौके पर छूट गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है।
यह भी पढ़ें- बिहार में बड़ा हादसा… झारखंड जा रही नाव गंगा नदी में पलटी; 3 लोगों की मौत, जानें हादसे की वजह
CCTV फुटेज आया सामने
इस घटना के बाद अपराधियों का भागते हुए सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी सुशील कुमार, सिटी एसपी विश्वजीत दयाल और एसडीपीओ टाउन विनीता सिन्हा के साथ कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। फिर घटना की जांच पड़ताल शुरू की गई। पुलिस के अनुसार इस घटना में जिस डिलीवरी बॉय की मौत हुई है, उसकी पहचान प्रकाश कुमार के रूप में हुई है।
मौके पर छूट गई बाइक
ये पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के खबरा रोड स्थित फ्लिपकार्ट कार्यालय का है। जहां देर शाम 5 बाइक से 9 की संख्या में आए हथियार लैस अपराधियों ने फ्लिपकार्ट के ऑफिस में घुस कर सबसे पहले कैश काउंटर को अपने कब्जे में ले लिया। इस दौरान उन्होंने 4 लाख 93 हजार कैश लूट लिया। लूटपाट के दौरान फ्लिपकार्ट कार्यालय में लगा सायरन बजने लगा तो अपराधियों ने डिलीवरी बॉय को गोली मार दी। उसके बाद सभी अपराधी भाग गए। वहीं भागने के दौरान एक अपराधी की बाइक मौके पर ही छूट गई।
यह भी पढ़ें- बेगूसराय में नीतीश कुमार के बयान का विरोध, महिलाओं ने कपड़े उतारे, बोली- ‘CM का मानसिक संतुलन ठीक नहीं’
डिलीवरी बॉय का फोन छीना
घटना के दौरान मौके पर मौजूद फ्लिपकार्ट के डिलीवरी बॉय राजीव कुमार राय ने बताया कि वह कैश काउंटर पर कैश जमा कर रहा था। तभी अपराधी वहां पहुंचे और कैश काउंटर पर लूटपाट करते हुए उसका भी मोबाईल और कैश लूट लिया।
पुलिस ने क्या कहा?
इस पूरे मामले पर एसएसपी सुशील कुमार ने बताया कि फ्लिपकार्ट कार्यालय में 9 की संख्या में हथियार के साथ अपराधी घुसे हैं। कैश काउंटर से 4 लाख 93 हजार कैश लूट लिया है और डिलीवरी बॉय को गोली मार दी। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है और साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अपराधियों की पहचान की जा रही है। एसएसपी ने कहा जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
यह भी पढ़ें- ’20 करोड़ दो, वरना अंजाम भुगतो…’, तेजस्वी यादव के सांसद से फोन पर मांगी रंगदारी, FIR दर्ज