Trendingparliament winter sessionBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

हाथों में रिवॉल्वर और स्टाइल फिल्मी, विधायक बोले- इधर से उधर हुआ तो सीधा ठोक देंगे

सौरभ कुमार, पटना Bihar MLA Gopal Mandal Video Viral With Revolver: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार चर्चा की वजह रिवॉल्वर है, जिसको हाथ में लेकर वे अस्पताल पहुंच गए। इसका वीडियो सामने आया है। अपनी पोती के साथ अस्पताल पहुंचे विधायक गोपाल मंडल […]

MLA Gopal Mandal
सौरभ कुमार, पटना Bihar MLA Gopal Mandal Video Viral With Revolver: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर चर्चा में हैं। इस बार चर्चा की वजह रिवॉल्वर है, जिसको हाथ में लेकर वे अस्पताल पहुंच गए। इसका वीडियो सामने आया है। अपनी पोती के साथ अस्पताल पहुंचे विधायक गोपाल मंडल का कहना था कि पहले उनके पीछे जो चोर-बदमाश लगे हुए थे, वे जान ले लेंगे। अब जब से सांसद बनने की तैयारी में हैं, राजनीतिज्ञ लोग पीछे पड़े हुए हैं कि यह जिंदा रहेगा तो सांसद बन जाएगा। यह भी पढ़ें: शिवसेना शिंदे गुट के सांसद को नांदेड़ अस्पताल के डीन से टॉयलेट साफ कराना पड़ा महंगा, FIR दर्ज

पोती के साथ सीटी स्कैन करवाने आए थे

विधायक ने कहा कि इसलिए हाथ में रिवॉल्वर रखते हैं। जरा भी इधर-उधर हुआ कि बिना देर किए ठोक देंगे। हमारे बिहार की आबादी अधिक है तो सांसद तो बनेंगे ही। हमारा यही स्टाइल है। हमारे लोग, हमारे वोटर, हमारे हुरमुठ अदा के दीवाने हैं। हम भी उनके लिए दिन-रात कभी भी, कहीं भी किसी से टकराने के लिए तैयार रहते हैं। जदयू विधायक गोपाल मंडल अस्पताल अपनी पोती का सीटी स्कैन करवाने के लिए गए थे। गाड़ी से उतरते ही उनके हाथों में रिवॉल्वर था। यह भी पढ़ें: साध्वी निरंजन ज्योति, आप झूठ बोल रही हैं…TMC नेता महुआ मोइत्रा का केंद्रीय मंत्री को करारा जवाब

विधायक का विवादों से रहा पुराना नाता

विधायक का मानना है कि मेरे इसी रॉबिनहुड स्टाइल के लोग दीवाने है और मैं हमेशा इसी स्टाइल ने रहता हूं। बता दें कि विधायक गोपाल मंडल का विवादों से पुराना नाता रहा है। हालांकि हर विवाद पर बड़ी ही साफगोई से अपनी बात भी रखते हैं। तेजस राजधानी एक्सप्रेस में अंडरवियर में घूमने और एक सहयात्री से विवाद को लेकर काफी चर्चा में रहे थे।

Topics:

---विज्ञापन---