TrendingRepublic DayGold Silver PriceDonald Trump

---विज्ञापन---

बिहार के नए मंत्रियों को कितनी मिलेगी सैलरी? एक दिन का दैनिक भत्ता सुनते ही चौंक जाएंगे

Bihar Ministers salary wages detail: बिहार में एनडीए सरकार के नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण पटना के गांधी मैदान में संपन्न हो गया. क्या आप जानते हैं कि बिहार के नए मंत्रियों को हर महीने कितनी सैलरी मिलेगी? उनका क्षेत्रीय भत्ता कितना है? दैनिक भत्ते के तौर पर हर महीने उन्हें कितने रुपये मिलते हैं. गेस्ट अलाउंस मंत्रीपद के रैंक के हिसाब से मिलता है.

Bihar Ministers salary wages detail: बिहार में नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है, उनके साथ 26 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. बिहार में मंत्रियों को कितनी सैलरी मिलती होगी? कभी सोचा, अकेली सैलरी ही नहीं, उन्हें क्षेत्रीय भत्ता भी मिलता है और डेली अलाउंस भी. इसके अलावा रैंक के हिसाब से मंत्रियों को गेस्ट अलाउंस भी मिलता है. इसके अलावा सरकारी ड्यूटी के लिए ट्रैवलिंग अलाउंस प्रति किलोमीटर के हिसाब से मिलता है. नीतीश सरकार के मंत्रियों के शपथ ग्रहण के बाद जानें मंत्रियों के मंथली सैलरी स्ट्रक्चर की डिटेल.

यह भी पढ़ें: बिहार में नई सरकार के गठन से पहले BJP-JDU में खींचतान, एक पद और विभाग पर नहीं बन रही सहमति

---विज्ञापन---

बिहार के नए मंत्रियों को हर महीने मिलेगी इतनी सैलरी

मुख्यमंत्री सचिवालय के अनुसार बिहार के मंत्रियों को हर महीने 65 हजार रुपये वेतन मिलता है. इसके अलावा 70 हजार रुपये क्षेत्रीय भत्ता भी हर महीने मिलता है. 3500 रुपये दैनिक भत्ता इसके अलावा राज्य मंत्री का गेस्ट अलाउंस साढ़े 29 हजार और उपमंत्री का 29 हजार है. गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही नीतीश कुमार की सरकार ने अप्रैल 2025 में कैबिनेट मीटिंग में सैलरी-भत्तों को तीस फीसदी बढ़ाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. इससे पहले मंत्रियों की सैलरी 50 हजार रुपये थी, क्षेत्रीय भत्ता 55 हजार रुपये, दैनिक भत्ता 3000 रुपये तथा गेस्ट अलाउंस 24 हजार रुपये था. सैलरी की डिटेल बिहार सरकार के मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के आधिकारिक प्रेस नोट पर अंकित है, जो अप्रैल में कैबिनेट मीटिंग के बाद सरकार के अपर सचिव सुमन कुमार के नाम से जारी की गई थी.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: अब कहां हैं रोहिणी आचार्य? RJD के वरिष्ठ नेता ने दिया बयान, पोस्ट कर राजनीति और लालू परिवार छोड़ा था

नीतीश कुमार के गांव में मनी होली ,दिवाली

नालंदा के लाल नीतीश कुमार के 10वीं बार मुख्यमंत्री पद का शपथ लेने की खुशी में उनके पैतृक गांव नालंदा के कल्याण बीघा में एक साथ होली और दिवाली मनाई गई। ग्रामीणों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर और पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया। लोगों ने कहा कि विकास पुरुष नहीं बल्कि नीतीश कुमार महापुरुष हैं। ग्रामीणों ने बताया कि आज 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से हम सभी गौरवान्वित हैं और उनकी लंबी आयु की कामना कर रहे हैं, ताकि बिहार की बागडोर उनके हाथों में मजबूती से बनी रहे।

यह भी पढ़ें: बिहार CM फाइनल होते ही NDA के मंत्रालयों का फॉर्मूला भी तय, जानें किस पार्टी से कौन बनेगा मंत्री?


Topics:

---विज्ञापन---