---विज्ञापन---

बिहार

कमरे में पहुंचा वेटर तो फर्श पर बिखरा था खून और सिंदूर…होटल में महिला काॅन्स्टेबल की रहस्यमयी तरीके से हत्या

Bihar Latest News Woman Constable Shot Dead: बिहार की राजधानी पटना से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला काॅन्स्टेबल की उसके पति ने गोली मारकर हत्या कर दी।

Author Edited By : Rakesh Choudhary Updated: Oct 21, 2023 12:03
Bihar Latest News Woman Constable Shot Dead
Bihar Latest News Woman Constable Shot Dead

Bihar Latest News Woman Constable Shot Dead: बिहार की राजधानी पटना से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला काॅन्स्टेबल की उसके पति ने गोली मारकर हत्या कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस को होटल के कमरे में सिंदूर बिखरा मिला। वहीं काॅन्स्टेबल के शरीर पर कोई कपड़ा भी नहीं था। जानकारी के अनुसार दोनों के बीच पहले झगड़ा हुआ और उसके बाद पति ने पत्नी काॅन्स्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी।

यह है मामला

होटल से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात को जहानाबाद के गजेंद्र यादव ने पटना में कमरा बुक करवाया था। शुक्रवार सुबह गजेंद्र यादव की काॅन्स्टेबल पत्नी शोभा कुमारी अरवल से मिलने होटल पहुंची। इसके बाद उसी कमरे में उसकी हत्या हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले में डीएसपी कृष्ण मुरारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि काॅन्स्टेबल को करीब से गोली मारी गई है। काॅन्स्टेबल की अपने पति से झगड़े के सबूत भी हमने बरामद किए हैं। पुलिस ने कमरे से हत्या में प्रयुक्त की पिस्तौल भी बरामद की है।

---विज्ञापन---

पति की तलाश में जुटी पुलिस

फिलहाल महिला काॅन्स्टेबल के शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भिजवाया गया है। फिलहाल फाॅरेंसिक टीम भी मामले की जांच में जुटी है। वहीं उधर पत्नी काॅस्टेबल की हत्या कर आरोपी पति फरार हो गया है। उसकी तलाश में फिलहाल पुलिस छापेमारी कर रही है। वहीं होटल स्टाफ ने बताया कि पत्नी के कमरे जाने के बाद 20 मिनट बाद उसका पति कमरे से बाहर निकला और बताया कि वह नाश्ता करके वापस लौट रहा है। लेकिन उसके बाद वह नहीं आया। इसके बाद जब वेटर कमरे के पास से गुजरा तो उसने देखा कि कमरे में फर्श पर महिला का शव पड़ा था। उसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।

---विज्ञापन---

 

First published on: Oct 21, 2023 12:03 PM

संबंधित खबरें