JDU Muslim Leaders Resignation(अरविन्द कुमार): बिहार में वक्फ संशोधन बिल को लेकर जदयू मुस्लिम नेताओं का इस्तीफा देने का सिलसिला लगातार जारी है। वक्फ संशोधन बिल पर पार्टी के एमएलसी खालिद अनवर ने स्थिति साफ की है। पार्टी से मुस्लिम नेताओं के लगातार इस्तीफों के बीच खालिद अनवर ने इसे विपक्ष की भ्रामक रणनीति करार दिया है। खालिद अनवर ने बताया कि कुछ नेता विपक्ष के बहकावे में आ गए हैं और इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने साफ किया कि वक्फ बिल मुस्लिम विरोधी नहीं है। मुख्यमंत्री नीतीश हमेशा माइनॉरिटी के हित में काम करते रहे हैं। एमएलसी ने आगे बताया कि वे लोगों के बीच जाकर इस बिल के फायदों के बारे में जागरूकता फैलाएंगे। पार्टी छोड़ चुके नेताओं को भी वापस लाने का प्रयास किया जाएगा। उनका मानना है कि विपक्ष की भ्रामक रणनीति ज्यादा दिन नहीं चलेगी। बिहार में परिवारवाद राजद पार्टी का भ्रामक फैलाना अब कामयाब नहीं होगा।
राहुल गांधी के बिहार दौरे पर क्या बोले
वहीं, राहुल गांधी के बिहार दौरे पर बोले राहुल गांधी टूरिस्ट हैं और बिहार आए हैं। उनका स्वागत है और अब दूसरे राज्य में टूर करने जाएंगे। राहुल गांधी को न तो विकास से मतलब है, न काम से मतलब है और न जनता की सेवा से मतलब है। ऐसे में कांग्रेस पार्टी यूपी-बिहार समेत कई प्रदेशों से खत्म हो चुकी है। राहुल गांधी संभालना चाह रहे हैं तो संभालें। बिहार में नीतीश कुमार के अलावा किसी की नहीं चलेगी। वक्फ संशोधन बिल को लेकर प्रदेश में राजनीतिक माहौल गरम है। जहां जदयू आंतरिक असंतोष से जूझ रही है, वहीं विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार को घेराव कर रही है।
ये भी पढ़ें- Bihar Election से पहले JDU को बड़ा झटका, 15 नेताओं ने एकसाथ दिया इस्तीफा