TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

बिहार का कुख्यात गैंगस्टर हरियाणा में ढेर, कौन था सरोज राय? जिसने AK-56 से मचा दी थी दहशत

Bihar Gangster Saroj Rai Enconter in Haryana: बिहार के सीतमढ़ी का नामी गैंगस्टर सरोज राय का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। हरियाणा के मानसेर में काफी देर तक चली मुठभेड़ के बाद पुलिस ने सरोज राय को मौके पर ही ढेर कर दिया।

Bihar Gangster Saroj Rai Enconter in Haryana: हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बिहार के कुख्यात गैंगस्टर सरोज राय का हरियाणा में एनकाउंटर कर दिया गया है। बिहार एसटीएफ और हरियाणा पुलिस ने साथ मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। बिहार के सीतमढ़ी में सरोज पर 2 लाख का इनाम घोषित किया गया था।

मुठभेड़ में एक जवान जख्मी

सूत्रों की मानें तो बिहार एसटीएफ पिछले काफी समय से सरोज राय की तलाश में थी। सरोज राय के हरियाणा में होने की खबर मिलते ही एसटीएफ ने हरियाणा पुलिस से मदद मांगी। हरियाणा पुलिस और बिहार एसटीएफ ने साथ मिलकर ज्वॉइंट ऑपरेशन चलाते हुए मानसेर में सरोज राय का एनकाउंटर कर दिया। एनकाउंटर से पहले पुलिस और गैंगस्टर के बीच तगड़ी मुठभेड़ देखने को मिली। इस मुठभेड़ में एसटीएफ का एक जवान भी जख्मी हो गया। यह भी पढ़ें- Watch Video: ‘पापा की परी नहीं’, इस बार उड़ा ‘मम्मी का मगरमच्छ’, वीडियो हुआ वायरल

कौन था गैंगस्टर सरोज राय?

कुख्यात गैंगस्टर सरोज राय बिहार के सीतामढ़ी के महिन्दवारा स्थित बतरौली गांव से ताल्लुक रखता था। सरोज पर विधायक समेत कई लोगों से रंगदारी वसूलने का आरोप था। सीतामढ़ी के कई थानों में सरोज के खिलाफ 30 से भी अधिक संगीन मुकदमें दर्ज हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जनवरी 2019 में सरोज के एक गुर्गे के पास से AK-56 बरामद की गई थी, जिसके बाद सरोज के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज हुआ था।

AK-56 से मुंशी को भूना

खबरों की मानें तो सरोज राय ने अपने गुर्गों के साथ मिलकर सीतामढ़ी में सड़क बनाने वाली कंपनी के मुंशी की हत्या कर दी थी। सरोज की गैंग ने इसी AK-56 से मुंशी विनोद राय पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई और मुंशी की मौके पर ही मौत हो गई। यही नहीं, 2014 में सरोज ने सीतामढ़ी के बड़े व्यापारी यतींद्र खेतान की भी हत्या कर दी थी। इसके बाद से ही सरोज सुर्खियों में आया था। वहीं रंगदारी न देने वाले 6 लोगों को भी सरोज ने मौत के घाट उतार दिया था। बिहार पुलिस पिछले 10 साल से सरोज को ढूंढ रही थी।

बिहार पुलिस ने रखा 2 लाख का इनाम

विधायक से रंगदारी मांगने के बाद सरोज राय का नाम बिहार पुलिस की हिट लिस्ट में शामिल हो गया था। ऐसे में बिहार पुलिस ने सरोज पर 50 हजार का इनाम रखा था, जिसे बाद में बढ़ाकर 2 लाख कर दिया गया। पुलिस कई बार सरोज को गिरफ्तार करने के लिए उसके ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी थी। वहीं बीती रात पुलिस को कामयाबी मिली और मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने सरोज को ढेर कर दिया। यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले की साजिश! पुंछ में मिला IED और विस्फोटक सामग्री


Topics:

---विज्ञापन---