---विज्ञापन---

बिहार

खून का बदला खून…बिहार में पुलिस वाले को सरेआम गोली मार मौत के घाट उतारने वाले 2 घंटे में ढेर

Bihar Encounter: खून का बदला खून से लिया जाएगा, खून का बदला खून से ही लिया...सरेआम हत्या की तो सरेआम मुठभेड़ में ढेर कर दिया। पढ़ें एक पुलिस वाले की मौत का बदला लेने की कहानी...

Author Edited By : Khushbu Goyal Updated: Oct 16, 2023 17:21
Bihar Encounter
Bihar Encounter

Bihar Police Officer Murderers Encounter: खून का बदला खून से लिया जाएगा, खून का बदला खून से ही लिया…बिहार पुलिस के जवानों ने अपने साथी की हत्या का बदला बदमाशों का एनकाउंटर करके लिया, वह भी सिर्फ 2 घंटे में। वैशाली जिले में सरेआम सिपाही की गोली मारकर हत्या करने वाले 2 बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया। यह मुठभेड़ हाजीपुर-मुजफ्फरपुर नेशनल हाईवे पर हुई। आज दोपहर 2 बदमाशों ने गोली मारकर हाजीपुर के सराय थाने में तैनात सिपाही अमिताभ बच्चन की हत्या कर दी थी, जिसका बदला 2 घंटे के अंदर ही ले लिया गया।

यह भी पढ़ें: प्यार, दोस्ती और कत्ल…लड़की के लिए गद्दारी, बेस्ट फ्रेंड की हत्या करके शव लेकर पहुंच गया थाने

---विज्ञापन---

लूटपाट को रोकने गया था मृतक अफसर अमिताभ

मामले की जानकारी देते हुए SP ने बताया कि मृतक अमिताभ मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के भदौरा का रहने वाला था। 3 महीने पहले ही सराय में उसकी पोस्टिंग हुई थी। सराय का रहने वाला एक युवक सेंट्रल बैंक से रुपये निकालकर अपने घर की ओर जा रहा था। बैंक से मोटी रकम निकालती देख 4 बदमाश बैंक के बाहर से ही उसके पीछे लग गये। जैसे ही व्यक्ति सूरज चौक पर पहुंचा, बदमाशों ने उस पर हमला करके रुपये से भरा बैग छिनने लगे। पेट्रोलिंग पुलिस की टीम सूरज चौक पर पहुंची, लेकिन पुलिस को आता देख अपराधियों ने खुद को बचाने के लिए अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू दी।

यह भी पढ़ें: नहाते हुए का वीडियो बनाया, शर्मनाक हरकत में भाई ने भी साथ दिया…पता चलते ही युवती ने फंदा लगाया

---विज्ञापन---

अपराधियों ने भागने का प्रयास किया, पर मारे गए

बदमाशों की गोलियां सिपाही अमिताभ के सीने में लगी। लोगों ने घायल सिपाही को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं लोगों ने एक अपराधी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। दूसरे को अन्य पुलिस वालों ने दबोच लिया। दोनों को पूछताछ के लिए नगर थाना लाया जा रहा था, लेकिन उसने सिपाहियों को धक्का देकर भागने का प्रयास किया। अपराधी को रोकने को लिए पुलिस ने फायरिंग की, जिसमें दोनों घायल हो गए। इलाज के लिए दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस मामले में अब आगामी कार्रवाई में जुटी है।

First published on: Oct 16, 2023 05:19 PM

संबंधित खबरें