---विज्ञापन---

उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड

नहाते हुए का वीडियो बनाया, शर्मनाक हरकत में भाई ने भी साथ दिया…पता चलते ही युवती ने फंदा लगाया

Hurt By Molestation Girl Hanged Herself आरोपी अश्लील वीडियो दिखाकर उसपर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहे थे। इसमें आरोपी विष्‍णु युवती के चाचा का बेटा है।

Author Edited By : Swati Pandey Updated: Oct 16, 2023 16:05

 Hurt By Molestation Girl Hanged Herself : खबर उत्तर प्रदेश के आगरा से है, जहां गांव के दो युवक ने युवती के चचेरे भाई के साथ मिलकर युवती का नहाते हुए वीडियो बना लिया था। दो दिन पहले घर में घुसकर उससे दुष्कर्म का प्रयास किया। विरोध करने पर मारपीट की। मनचलों की हरकतों से परेशान होकर युवती ने आत्महत्या कर ली।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला। उसमे उसने गांव के ही दो लड़कों अभिषेक और विष्णु पर नहाते समय उसका अश्लील वीडियो बनाने की बात लिखी है। आरोपी अश्लील वीडियो दिखाकर उसपर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बना रहे थे। इसमें आरोपी विष्‍णु युवती के चाचा का बेटा है। पुलिस ने मौके से आरोपी विष्णु को गिरफ्तार कर लिया। वहीं दूसरा आरोपी फरार हो गया।

---विज्ञापन---

वीडियों वायरल करने की धमकी देते थे

मृतका के पिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी पुत्री को शारीरिक संबंध बनाने का दवाब बना रहे थे। बेटी के विरोध करने पर युवक वीडियो वायरल की धमकी दे रहे थे। 13 अक्तूबर को दोनों शोहदे अभिषेक और विष्णु छत के रास्ते से उसके घर में घुस गए और बेटी के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। पुत्री ने जब विरोध किया तो उसके मारपीट की। गले पर चाकू रख जान से मारने की धमकी दी। पिता ने पुलिस को बताया शोहदों की हरकत से परेशान होकर बेटी ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

---विज्ञापन---

घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। थाना पुलिस ने पीड़ित पिता की तहीर के आधार पर दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 323, 354, 452, 306 में मुकदमा दर्ज किया हैं।

First published on: Oct 16, 2023 04:05 PM

संबंधित खबरें