TrendingAyodhya Ram MandirDharmendra & Hema MaliniBigg Boss 19Gold Price

---विज्ञापन---

Bihar Elections 2025: नीतीश का ‘किला’ टिकेगा या तेजस्वी उखाड़ ‘फेंकेंगे’? EBC वोटों पर चलेगा अंतिम ‘तीर’

Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव में इस बार क्या नीतीश कुमार की स्थिरता बरकरार रहेगी या तेजस्वी यादव का युवा जोश सत्ता की कुंजी चुरा लेगा? इस बात का पता तो आने वाला वक्त बताएगा. बिहार में दो चरण में चुनाव होने हैं, यहां 14 नवंबर को चुनाव नतीजे घोषित होंगे. प्रदेश में कुल 243 विधानसभा सीट हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (

Bihar Elections 2025: चुनाव आयोग के बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों के ऐलान के बाद प्रदेश की राजनीति गरमाई हुई है. आप पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची भी जारी कर दी है. बीजेपी और उसके घटक दल भी अपनी सूची जारी करने को तैयार हैं.

राज्य की 243 विधानसभा सीटों के लिए दो फेज में वोटिंग होनी है. पहले फेज में 121 विधानसभा में 6 नवंबर को चुनाव होंगे और 11 नवंबर को 122 विधानसभा सीट पर वोटिंग होगी. इसके बाद 14 नवंबर को रिजल्ट आएंगे. राजनीतिक जानकारों की मानें तो वर्तमान समीकरण में NDA का 'किला' मजबूत दिख रहा है, लेकिन महागठबंधन भी कुछ कम नहीं है. वहीं, प्रशांत किशोर का 'जन सुराज' 'तूफान' सबको चौंका सकता है.

---विज्ञापन---

नीतीश कुमार विकास के नाम पर लड़ रहे चुनाव, विपक्ष ने उम्र पर उठाए सवाल

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रदेश की 33% अत्यंत पिछड़ी जातियां (Extremely Backward Classes) चुनाव में निर्णायक साबित हो सकती हैं. EBC वोट किसकी झोली में गिरेगा नीतीश कुमार या तेजस्वी यादव ये बात आने वाला वक्त बताएगा. फिलहाल नीतीश कुमार विकास के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन 74 की उम्र पार होने के विपक्ष उनके स्वास्थ्य और उम्र को लेकर लगातार हमलावर है.

---विज्ञापन---

किसने लगाया सीमांचल और मगध के इलाकों में हिंदुत्व कार्ड का तड़का

अब सवाल ये उठता है कि क्या ये नीतीश कुमार की आखिरी सियासी पारी होगी? जमीनी रिपोर्ट की मानें तो बीजेपी सीमांचल और मगध के इलाकों में हिंदुत्व कार्ड के साथ विकास का तड़का लगा रही है. एनडीए यादव-मुस्लिम गठजोड़ को तोड़कर एक बार फिर प्रदेश में सरकार बनाना चाहती है. वहीं, दूसरी तरफ तेजस्वी यादव महागठबंधन के साथ मिलकर 'परिवर्तन' का नारा बुलंद कर रहे हैं.

अगर PK 20-25 सीटें काट लेते हैं तो गठबंधनों का गणित उलट-पुलट हो जाएगा

बिहार चुनाव में इस बार सबसे बड़ा ट्विस्ट प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी है. 2022 के बाद ये पहली बार है जब PK मैदान में उतरेंगे. EBC और अति पिछड़ों पर फोकस करते हुए वो NDA-महागठबंधन दोनों को चुनौती दे सकते हैं. विशेषज्ञ मानते हैं कि अगर PK 20-25 सीटें काट लेते हैं तो गठबंधनों का गणित उलट-पुलट हो जाएगा. बता दें पहले फेज में सीतामढ़ी से भागलपुर तक और दूसरे चरण में गया से पश्चिम चंपारण हर बूथ पर जातिगत समीकरण की जंग होगी.

ये भी पढ़ें: बिहार चुनाव तारीखों के ऐलान के बाद तेजस्वी यादव का बड़ा बयान


Topics: