बिहार में विधायकों की खरीद-फरोख्त मामले को लेकर इस बार EOU ने भाजपा विधायक मिश्री लाल यादव और जीनियर सुनील सिंह को नोटिस जारी किया है। इस मामले में EOU ने अपनी जांच तेज कर दी है। पूर्व में इस मामले में EOU द्वारा जेडीयू और आरजेडी के वर्तमान और पूर्व विधायकों को भी नोटिस जारी किए गए हैं।
जदयू विधायक ने दर्ज कराया था मुकदमा
बता दें कि फरवरी 2024 में विधायकों की खरीद फरोख्त को लेकर जदयू विधायक सुधांशु ने पटना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। यह पूरा मामला विधायकों की कथित खरीद-फरोख्त से जुड़ा है। इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने जांच की रफ्तार तेज कर दी है। पूर्व मंत्री और आरजेडी नेत्री बीमा भारती से पूछताछ के बाद अब इस मामले में बीजेपी विधायक मिश्री लाल यादव और अभियंता (इंजीनियर) सुनील सिंह को आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की ओर से पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: Bihar: DSP संजीव पर बड़ी कार्रवाई, आय से अधिक संपत्ति मामले में 3 जिलों में हुई छापेमारी
दोनों का अलग-अलग दिन बुलाया
EOU ने विधायक मिश्री लाल यादव को 18 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया है जबकि वैशाली के इंजीनियर सुनील कुमार को 19 अगस्त को दूसरी बार पूछताछ के लिए बुलाया है। इनसे पूछताछ के बाद सबूतों का सत्यापन कराया जाएगा।
1 दर्जन से अधिक लोगों से होगी पूछताछ
EOU के अनुसार इस मामले में अभी एक दर्जन से अधिक नेता, ठेकेदार और संबंधित लोगों से भी पूछताछ की जा सकती है। बयानों के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में 1 एसपी, 2 डीएसपी और 1 इंस्पेक्टर जांच कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: बिहार में STET अभ्यर्थियों पर पुलिस का लाठीचार्ज, विरोध प्रदर्शन के दौरान हंगामा
बीमा भारती से हुई थी कई घंटे पूछताछ
सूत्रों के मुताबिक, विधायकों की खरीद-फरोख्त के इस गंभीर आरोप से जुड़े आर्थिक लेन-देन और राजनीतिक गठजोड़ की कड़ियों को जोड़ने के प्रयास में ईओयू लगातार तफ्तीश कर रही है। इससे पहले बीमा भारती से भी कई घंटों तक पूछताछ की गई थी।
ये भी पढ़ें: सिर मुंडवाया… कालिख पोती, जूते की माला पहनाकर गांव में घुमाया, कटिहार में प्रेमी जोड़े का वीडियो वायरल