---विज्ञापन---

बिहार

जब नीतीश कुमार ने छुए पीएम मोदी के पैर… सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो; क्या बोली RJD?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे सामने आने के बाद बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद अहम रहा. NDA को चुनाव नतीजों में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद आज राजधानी पटना में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ था. जहां आज नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के पद पर शपथ ली. वहीं, सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Versha Singh Updated: Nov 20, 2025 20:37

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे सामने आने के बाद बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद अहम रहा. NDA को चुनाव नतीजों में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद आज राजधानी पटना में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुआ था. जहां नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली. वहीं, सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने भी उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली.

पटना के गांधी मैदान में आयोजित हुए शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी भी शामिल हुए. जहां राज्यपाल ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई और NDA के अन्य सहयोगी दलों के नेताओं ने भी मंत्री पद की शपथ ली.

---विज्ञापन---

मंच पर पीएम मोदी और नीतीश कुमार साथ बैठे दिखाई दिए जो बिहार की राजनीति के लिए एक अहम मैसेज था. दोनों के बीच मंच पर हुई गर्मजोशी भरी बातचीत और मुस्कुराते हुए तस्वीरें बिहार की नई राजनीतिक समझदारी का संकेत मानी जा रही हैं.

एयरपोर्ट पर नीतीश कुमार ने छुए पीएम मोदी के पैर

शपथ ग्रहण समारोह के बाद जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वापस पटना एयरपोर्ट पहुंचे और अपने प्लेन की तरफ बढ़े तो एक दिलचस्प दृश्य देखने को मिला. बिहार के सीएम नीतीश कुमार खुद पीएम मोदी को एयरपोर्ट छोड़ने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान नीतीश कुमार पीएम मोदी के पैर छुते हुए दिखाई दिए. लेकिन पीएम मोदी ने स्नेह पूर्वक नीतीश कुमार को पैर छुने से रोक लिया. जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है.

---विज्ञापन---

RJD ने भी दी प्रतिक्रिया

राष्ट्रीय जनता दल ने भी पटना एयरपोर्ट का ये वीडियो सोशल मीडिया X पर शेयर किया. जिसमें नीतीश कुमार पीएम मोदी के पैर छुते हुए दिख रहे हैं.

RJD ने लिखा, ‘वीडियो में हवाई अड्डे पर प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त करते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार!’

First published on: Nov 20, 2025 08:20 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.