---विज्ञापन---

Bihar News: ग्रामीण अब खुद कर सकेंगे सड़क के गड्ढे की शिकायत, एक क्लिक पर होगा समाधान

Bihar Hamara Bihar Hamari Sadak App: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को 'हमारा बिहार हमारी सड़क' लॉन्च किया है।

Edited By : Pooja Mishra | Updated: Dec 19, 2024 14:57
Share :
Bihar Hamara Bihar Hamari Sadak App

Bihar Hamara Bihar Hamari Sadak App: बिहार की ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा गांव की सड़कों की निगरानी रखने के लिए एक बेहद खास कदम उठाया गया है। अब गांव में रहने वाले लोग बड़ी ही आसानी से अपने इलाके की टूटी सड़क या उसके गड्ढों की शियाकत कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें किसी विभाग के दफ्तर नहीं जाना पड़ेगा, ग्रामीण घर बैठे ये शियाकत कर सकते हैं और वो भी एक मोबाइल एप के जरिए। दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को ‘हमारा बिहार हमारी सड़क’ लॉन्च किया है। इस एप पर शिकायत करने बाद संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि वह समस्या को तय समय सीमा में हल करें।

---विज्ञापन---

ग्रामीण कार्य विभाग ने बनाया एप

इस एंड्रॉयड आधारित मोबाइल एप को ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बनाया गया है। इस एप के जरिए आम जनता अब सड़कों के खराब हलात, जैसे सड़कों पर गड्ढे, सड़कों क्षतिग्रस्त किनारे और बाकी कई और समस्याओं की शिकायत सीधे संबंधित अधिकारियों को कर सकते है। मोबाइल एप को बनाने का उद्देश्य राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों की सड़कों की देखभाल एंव रखरखाव में पारदर्शिता लाना और जवाबदेही को सुनिश्चित करना है। इस एप के जरिए आप राज्य के किसी भी कोने से अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: बिहार पुलिस DIG का बड़ा फरमान, पुलिस कर्मी अब ड्यूटी पर कर सकेंगे ये काम

ग्रामीण सड़कों की लिस्ट

इस एप में राज्य के सभी प्रखंडों के अनुरक्षणाधीन 63 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़कों की लिस्ट मिलेगी। यूजर्स को एप पर शिकायत करने के लिए अपने प्रखंड की सड़क चुनना हैं और सड़के खराब स्थिति की फोटो लेकर उसकी रिपोर्ट करनी है। इसके बाद संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी होगी कि वह समस्या को तय समय सीमा में हल करें। साथ ही एप पर स्थिति के अपडेट की जानकारी दें।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Dec 19, 2024 12:59 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें