Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

थाने में नाच रही थीं बार डांसर, छलकाए जा रहे थे जाम…ठुमके लगाते 3 पुलिसकर्मी गिरफ्तार

Liquor Party In Chhapra: बिहार के छपरा के मशरक थाने में शराब पार्टी करते तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है।

Liquor Party In Chhapra
Liquor Party In Chhapra (जाकिर अली): बिहार के छपरा में मशरक उत्पाद विभाग थाने में शराब पार्टी करने के आरोप में तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। इन पुलिसकर्मियों द्वारा प्रोडक्ट डिपार्टमेंट के थाने में ही शराब पार्टी की जा रही थी। इस मामले की सूचना जैसे ही सारण के एसपी कुमार आशीष को मिली, एक स्पेशल टीम ने थाने में छापेमारी की। पुलिस ने मौके से तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया, जिन पर शराब पीने का आरोप है।

क्या है मामला

दरअसल, मामला सारण जिला के मशरक थाने का है, जहां प्रोडक्ट इंस्पेक्टर सुनील कुमार, प्रोडक्ट सब इंस्पेक्टर कुंदन कुमार और सिपाही संतोष कुमार को शराब पार्टी करते हुए गिरफ्तार किया गया है। बता दें, थाने में ही तेज साउंड में बार बालाएं नाच रही थी और शराब बंदी करने वाले नशे में धुत ठुमके लगा रहे थे। सारण एसएसपी डॉ. कुमार आशीष को थाने में चल रही शराब पार्टी की सूचना मिली और उन्होंने मढ़ौरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वितीय अमरनाथ, सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह और मशरक थानाध्यक्ष अजय कुमार की टीम को छापेमारी का निर्देश दिया, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और वहां से प्रोडक्ट इंस्पेक्टर, को प्रोडक्ट थानाध्यक्ष सुनील कुमार, एसआई कुंदन कुमार और सिपाही संतोष कुमार को शराब पीते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल, छापेमारी के बाद तीनों पुलिसकर्मियों को मशरक थाने लाकर उन्हें बंद कर दिया गया।

पुलिसकर्मियों का लिया गया सैंपल

हिरासत में लिए गए तीनों पुलिसकर्मियों का ब्रेथ एनालाइजर टेस्ट किया गया। मेडिकल जांच के लिए उनके पेशाब और खून का सैंपल लिया गया है। मशरक का इलाका शराब के मामले, खासकर जहरीली और मिलावटी शराब के लिए कुख्यात है। मशरक और उसके आसपास के इलाकों में शराब पीने से सैकड़ों लोगों की जान शराब बंदी के बाद हुई है।

बिहार में पूर्ण शराबबंदी

बिहार में 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है। महिलाओं की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 5 अप्रैल 2016 से पूर्ण शराबबंदी प्रदेश में लागू की थी। ये भी पढ़ें- बिहार में अधिकारी के घर मिला ‘खजाना’, सुबह से ही चल रही विजिलेंस की रेड


Topics:

---विज्ञापन---