TrendingIndigoind vs saBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Bihar Board 10th Result 2024: बहन के बाद भाई का बड़ा कारनामा, बिहार बोर्ड के टॉप 10 में मारी बाजी

BSEB Bihar Board Result 2024: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा का रिजल्ट जारी हो गया है। जिसमें पूर्णिया के छात्र शिवांकर ने टॉप किया है और पश्चिमी चंपारण के मोहम्मद आसिफ ने दसवा स्थान प्राप्त किया है। आसिफ के 479 अंक आए हैं।

मोहम्मदआसिफ
BSEB Bihar Board Result 2024 (मनोज कुमार): बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट रविवार को आ गया है। जिसमें पश्चिमी चंपारण के मोहम्मद आसिफ ने दसवा स्थान प्राप्त किया है। खास बात यह है कि साल 2021 में उसकी बहन आफरीन ने भी दसवीं के बोर्ड नतीजों में 10वां स्थान प्राप्त किया था। जानकारी के अनुसार आसिफ ने 479 अंक प्राप्त किए हैं। परिवार में उसके पिता मोहम्मद रियाजुद्दीन हैं, वह स्वास्थ्य विभाग में नौकरी करते हैं।

टॉप 10 में चार लड़कियां

मोहम्मद आसिफ बेतिया के नेशनल पब्लिक स्कूल में पढ़ता है। आसपास के लोगों ने बताया कि वह गरीब परिवार से है और परिवार 10 साल से किराए पर रह रहा है। आसिफ के परिजन उसकी इस उपलब्धि से बेहद खुश है। मोहम्मद आसिफ ने मीडिया में कहा कि मैं डॉक्टर बनना चाहता हूं। बता दें इस बार बिहार बोर्ड के नतीजों में टॉप 10 में चार लड़कियों ने अपनी जगह बनाई है।

1664252 छात्रों ने दी थी परीक्षा

जानकारी के अनुसार इस बार बिहार बोर्ड की परीक्षा में कुल 1664252 बच्चे बैठे थे। जिसमें 8,05,467 छात्र और 8,58,785 छात्राएं थी। नतीजों के आंकड़ों पर गौर करें तो कुल 1379842 बच्चे पास हुए हैं। जिसमें 680293 छात्र और 699549 छात्राएं शामिल हैं। यह भी पढ़ें- Bihar Board 10th Compartment Exam: 10वीं में दो सब्जेक्ट में हो गए हैं फेल? ऐसे करें कंपार्टमेंट के लिए अप्लाई

पूर्णिया के शिवांकर ने किया टॉप

जानकारी के अनुसार बिहार बोर्ड दसवीं की परीक्षा में पूर्णिया के छात्र शिवांकर ने पूरे बिहार में टॉप किया है। मीडिया के पूछने पर शिवांकर ने कहा कि मुझे फर्स्ट आने की उम्मीद नहीं थी। मैंने बस अच्छे नंबर लाने के लिए पढ़ाई की थी। उसने कहा कि यह मेरे लिए किसी मैजिक जैसे है कि मैं पूरे राज्य में अव्वल आया हूं। शिवांकर कुमार के पिता प्राइवेट स्कूल में टीचर हैं। शिवांकर भारतीय सेना में ऑफिसर बनना चाहता है। यह भी पढ़ें – Bihar Board 10th Result 2024 Toppers List: टॉप 10 की सूची में 51 छात्रों के नाम, देखिए 10वीं के टॉपर्स की पूरी लिस्ट


Topics:

---विज्ञापन---