---विज्ञापन---

Bihar Board 10th Result 2024 Toppers List: टॉप 10 की सूची में 51 छात्रों के नाम, देखिए 10वीं के टॉपर्स की पूरी लिस्ट

Bihar Board Matric Result 2024 Result Declared: बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा का रिजल्ट जारी हो चुका है। BSEB अध्यक्ष द्वारा परिणाम जारी करने के साथ-साथ टॉपर्स की लिस्ट भी अनाउंस हो चुकी है। जानें इस बार किसने मारी बाजी और मिलेंगे कौन-कौन से इनाम?

Edited By : Prerna Joshi | Updated: Mar 31, 2024 14:26
Share :

BSEB Bihar 10th ka Result 2024 Declared: बिहार बोर्ड की 10वीं कक्षा के परिणाम आ चुके हैं। 12वीं का रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही छात्रों को नतीजों का इंतजार था। आज यानी 31 मार्च की दोपहर 1.30 बजे बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट (Bihar Board Matric Result Date Announced) घोषित कर दिया गया है। पूर्णिया के शिवांकर कुमार ने 489 अंक लाकर टॉप किया है। जानें टॉप 10 टॉपर के नाम और उनके अंक?

यह भी पढ़ें: Bihar Board 10th Result 2024 Live Updates

---विज्ञापन---

ये हैं साल 2024 के बिहार बोर्ड दसवीं कक्षा के टॉपर (Bihar Board class 10th Topper List 2024)

1. शिवांकर कुमार- 489 अंक

2. आदर्श कुमार- 488 अंक

---विज्ञापन---

3. आदित्य कुमार- 486 अंक

4. सुमन कुमार पूर्वी- 486 अंक

5. पलक कुमारी- 486 अंक

6. सुजिया परवीन- 486 अंक

7. अजीत कुमार- 485 अंक

8. राहुल कुमार- 485 अंक

9. हरीराम कुमार- 484 अंक

10. सेजल कुमारी- 484 अंक

आपको बता दें कि इस बार टॉप 10 की लिस्ट में 51 छात्रों ने स्थान प्राप्त किया है। पहले 05 स्थान पर 10 विद्यार्थी और रैंक 06 से 10 की लिस्ट में 41 विद्यार्थी हैं।

Bihar Board 10th Result 2024 Toppers List

Bihar Board 10th Result 2024 Toppers List

Bihar Board 10th Result 2024 Toppers List

Bihar Board 10th Result 2024 Toppers List

कैसे चेक करें BSEB 10वीं कक्षा का रिजल्ट? (Bihar Board 10th Result 2024 Direct Link)

बीएसईबी अध्यक्ष द्वारा रिजल्ट के साथ-साथ बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा के टॉपर्स (Bihar Board 10th Toppers 2024) के नाम और उत्तीर्ण प्रतिशत (Bihar Board Pass Percentage) की भी घोषणा कर दी है। छात्र अपना रिजल्ट डाउनलोड लिंक ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। छात्र अपने रोल कोड और रोल नंबर की मदद से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

कैसे देखें 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट? (How To Check BSEB 10th Result Check Step By Step)

  1. सबसे पहले Bihar Board Matric ka Result जानने के लिए BSEB की आधिकारिक वेबसाइट खोलें।
  2. Bihar Board 10th Result 2024 पर क्लिक करें।
  3. अपना रोल नंबर और मांगी गई बाकी जानकारियां देकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  4. रिजल्ट आपके डिवाइस की स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  5. फ्यूचर तक संभालने के लिए रिजल्ट को डाउनलोड भी किया जा सकता है।

कहां-कहां देखा जा सकता है Bihar Board Result 10th Result Live?

छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट BSEB की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा, या biharboardonline.com, results.biharboardonline.com, biharboardonline.bihar.gov.in या secondary.biharboardonline.com पर जाकर भी परिणाम देखा जा जा सकता है।

Bihar Board Helpline Number पर भी चेक कर सकते हैं अपना रिजल्ट

Bihar Board Matric ka result जानने के लिए आपको बिहार बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करना होगा। BSEB के 06122230009 नंबर पर कॉल करें। इस तरह से आपको कॉल पर ही आपका रिजल्ट पता चल जाएगा।

बिहार बोर्ड 10वीं के टॉपर्स को क्या मिलेगा? (Rewards And Prizes For 10th Class Bihar Board Toppers)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा में टॉप करने वाले बच्चों को सरकार द्वारा पैसों के साथ-साथ किंडल ई-बुक रीडर और लैपटॉप भी दिए जाएंगे। Bihar Board Matric Topper को एक लाख रुपये, एक किंडल ई-बुक रीडर और एक लैपटॉप पुरस्कार के रूप में दिया जाएगा। बोर्ड में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले छात्र को 75 हजार रुपये, एक किंडल ई-बुक रीडर और एक लैपटॉप मिलेगा। वहीं, तीसरे स्थान पर आने वाले बच्चे को उसे 50 हजार रुपये दिए जाएंगे।

बिना रोल नंबर और एडमिट कार्ड के सिर्फ नाम से कैसे चेक करें 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट? (Check 10th Class Bihar Board Result By Name)

अगर छात्र के पास रोल नंबर और एडमिट कार्ड न हों तो घबराने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि इसके बिना भी रिजल्ट देखा जा सकता है।

  1. सबसे पहले http://secondary.biharboardonline.com/ पर जाना होगा।
  2. सामने ‘Bihar Board 10th Result 2024’ दिखेगा, उसपर क्लिक करें।
  3. सामने दिख रहे कॉलम में अपना नाम और डेट ऑफ बर्थ (Date of Birth) डालें।
  4. सारी जानकारी भरने के बाद ‘सबमिट’ बटन दबाएं।
  5. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।
  6. डाउनलोड पर क्लिक करके मार्कशीट सेव भी कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Prerna Joshi

First published on: Mar 31, 2024 01:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें