Bihar Assembly Elections: बिहार में आगामी नवंबर में विधानसभा चुनाव की उम्मीद जताई जा रही है, लेकिन इस बीच कयास लगाए जा रहे हैं कि बिहार में तय समय से पहले भी चुनाव हो सकते हैं। इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी मंत्री का बड़ा बयान आया है। पत्रकारों से बातचीत करते वरिष्ठ मंत्री सह संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जेडीयू और एनडीए के सभी घटक दल चुनाव को लेकर तैयार हैं। अब चुनाव आयोग को तय करना है कि वह चुनाव कब करवाते हैं।
इसके साथ ही उन्होंने यही कहा कि पिछले 2 माह से राज्य के सभी जिलों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यात्रा हुई है। इस बार की यात्रा खास थी। इस यात्रा के जरिए मुख्यमंत्री जी ने कई योजनाओं का निरीक्षण किया है और उद्घाटन किया है।
इसके अलावा योजनाओं का शिलान्यास भी किया है। योजनाओं को लेकर क्षेत्र के सभी विधायकों और सांसदों से भी काम को लेकर राय ली गई है। उनकी भी बातों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सकारात्मक रूप में लेकर अधिकारियों को काम करने का आदेश दिया है। इस यात्रा का असर आने वाले समय में दिखेगा।
निशांत कुमार की एंट्री होगी या नहीं?
बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे की एंट्री होगी या नहीं, इसको लेकर कुछ दिनों से काफी चर्चाएं चल रही हैं। इस मामले को लेकर जदयू के कुछ नेता मुख्यमंत्री के बेटे के राजनीति में आने की बातें कह रहे थे। बीते दिनों इस पर जदयू नेता और बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार का बयान काफी चर्चा में रहा था जब उन्होंने संकेत दिया था कि निशांत कुमार राजनीति में आ सकते हैं।
हालांकि, इसके बाद उन्होंने चुप्पी साध ली थी, लेकिन इस पर अब विजय चौधरी ने साफ तौर से कह दिया है कि इसका फैसला नीतीश कुमार करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश के बेटे निशांत की राजनीति में आने के सवाल पर मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार ने ही इस पार्टी को खड़ा किया है, वो जो कहेंगे वही करेंगे।
ये भी पढ़ें- बिहार चुनाव से पहले BJP को झटका, विधायक को 3 माह की सजा, बोले- अपील करूंगा