TrendingiranTrumpISRO

---विज्ञापन---

बिहार में प्रशांत किशोर को झटका दे सकते हैं दिग्गज, RCP सिंह बोले-नीतीश कुमार मेरे अभिभावक

RCP Singh hints return JDU: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत और विरोधियों की करारी हार के बाद राजनीति रोजाना नया मोड़ ले रही है. आरसीपी सिंह की जेडीयू में वापसी को लेकर सियासी हलकों में अटकलें एक बार फिर तेज हो गई हैं. अगर ऐसा हुआ तो यह प्रशांत किशोर की जनसुराज पार्टी के लिए बिहार में तगड़ा झटका होगा. पढ़ें पटना से सौरभ कुमार की विशेष रिपोर्ट

RCP Singh hints return JDU: 'मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मेरे “अभिभावक” हैं, उनका रिश्ता किसी एक मौके या पद से जुड़ा नहीं है' जनसुराज पार्टी के नेता पूर्व मंत्री आरसीपी सिंह के इस बयान से उनकी जेडीयू में वापसी को लेकर सियासी हलकों में अटकलें एक बार फिर तेज हो गई हैं. अगर ऐसा हुआ तो यह भोजपुरी गायक रितेश पांडे के बाद जनसुराज पार्टी को दूसरा तगड़ा झटका होगा. मौका था पटेल सेवा संघ के एक कार्यक्रम का, जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह दोनों की मौजूदगी ने राजनीतिक संकेतों को हवा दे दी. हालांकि दोनों कार्यक्रम में आगे-पीछे पहुंचे और मंच पर साथ नहीं दिखे, लेकिन कार्यक्रम के बाद आरसीपी सिंह के बयान ने राजनीतिक चर्चाओं को और धार दे दी.

यह भी पढ़ें: ‘नीतीश सरकार की गलतियों को उठाएंगे’, पटना लौटे तेजस्वी यादव का NDA पर वार, चिराग का पलटवार

---विज्ञापन---

नीतीश कुमार के साथ 25 साल का रिश्ता

कार्यक्रम के बाद मीडिया से बातचीत में आरसीपी सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना “अभिभावक” बताते हुए कहा कि उनका रिश्ता किसी एक मौके या पद से जुड़ा नहीं है. उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार के साथ मेरा साथ पिछले 25 वर्षों का है. हम कई बार ऐसे कार्यक्रमों में साथ आते रहे हैं. आज पटेल परिवार की ओर से आयोजन था, जिसमें मुख्यमंत्री भी आए और बाद में हम भी पहुंचे. कार्यक्रम में आने के लिए हम मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हैं.

---विज्ञापन---

जेडीयू में वापसी को लेकर क्या बोले आरसीपी सिंह?

आरसीपी सिंह से जब पटेल परिवार की उस अपील पर सवाल किया गया, जिसमें नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह को फिर से एक साथ आने की बात कही गई है तो आरसीपी सिंह ने कहा, “आप ही बताइए, हम दोनों कहां से अलग हैं? हम 25 साल तक साथ रहे हैं. जितना हम नीतीश कुमार को जानते हैं, उतना शायद कोई और नहीं जानता और उतना ही वह भी हमें जानते हैं. खरमास के बाद जेडीयू में वापसी को लेकर पूछे गए सवाल पर आरसीपी सिंह ने संकेतात्मक जवाब देते हुए कहा, “यह आपको जल्द ही पता चल जाएगा.” वहीं उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न दिए जाने की मांग का भी समर्थन किया. आरसीपी सिंह के इन बयानों के बाद जेडीयू में उनकी संभावित वापसी को लेकर राजनीतिक सरगर्मी और तेज हो गई है.

यह भी पढ़ें: बिहार कांग्रेस में बगावत के सुर? खेमे में खलबली, NDA की ‘नजर’ और विधायकों की ‘खामोशी’ के मायने


Topics:

---विज्ञापन---