Jitan Ram Manjhi ke bagawati tewar: बिहार चुनाव में प्रचंड बहुमत से जीत हासिल करने वाले NDA को फिर सहयोगी दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बागी तेवर दिखाए हैं. गया में आयोजित पार्टी के एक कार्यक्रम के दौरान खुले मंच से अपने बेटे और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन को राजनीतिक संघर्ष के लिए तैयार रहने की नसीहत दी. मंच से बोलते हुए मांझी ने भोजपुरी लहजे में कहा, “मन के छोटा मत करअ संतोष जी. हमार बाबूजी हलथी चरवाहा रहलन, तोहर बाप आज केंद्रीय मंत्री हई. अब बीजेपी से लड़ाई के लिए तैयार रहअ.”
बीजेपी बेईमानी कइलो है, अब तू…
जीतन राम मांझी ने भाजपा पर बेईमानी का आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी ने अब तक काफी कुछ बर्दाश्त किया है, लेकिन अब संघर्ष का समय आ गया है. उन्होंने कहा कि “बीजेपी बेईमानी कइलो है, अब तू इंक़लाब जिंदाबाद करे ला तैयार रहा.” इस कार्यक्रम में संतोष कुमार सुमन भी मंच पर मौजूद थे. गौरतलब है कि संतोष सुमन बिहार सरकार में मंत्री होने के साथ-साथ हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: जीतन राम मांझी के विवादित बयान का वीडियो वायरल, कहा- 2700 वोट से हार रहा था उम्मीदवार, DM को बोलकर जितवा दिया
---विज्ञापन---
राज्यसभा सीट नहीं मिली तो गठबंधन से बाहर आने के संकेत
मांझी ने साफ शब्दों में कहा कि उनकी पार्टी को आगामी राज्यसभा चुनाव में एक सीट चाहिए. उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव के समय भाजपा की ओर से राज्यसभा सीट देने का वादा किया गया था, लेकिन अब तक उसे पूरा नहीं किया गया. मांझी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस बार भी हम पार्टी को राज्यसभा सीट नहीं मिली तो वह एनडीए गठबंधन तोड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंने यहां तक कहा कि जरूरत पड़ी तो वह केंद्र सरकार में मंत्री पद छोड़ने से भी पीछे नहीं हटेंगे. मांझी के इस बयान को एनडीए के भीतर बढ़ते तनाव और आने वाले दिनों में संभावित राजनीतिक समीकरणों के संकेत के रूप में देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें: बिहार की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, CM नीतीश पहुंचे दिल्ली, PM मोदी-अमित शाह से मुलाकात संभव