Begusarai School van driver rape 2 Nursery Students: बिहार के बेगूसराय से दरिंदगी की हद पार करने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर स्कूल की वैन के ड्राइवर ने दो नर्सरी क्लास की नाबालिग बच्चियों का रेप कर दिया। इतना ही नहीं उनका वीडिया भी बनाया। इस घटना का खुलासा तब हुआ, जब खून से लथपथ पीड़ित बच्चियां अपने घर पहुंचीं। इसके बाद पीड़िताओं ने अपने माता-पिता को इस बारे में बताया। इस पर उन्होंने आरोपी ड्राइवर को पकड़ लिया और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
खून से लथपथ घर पहुंचीं पीड़ित बच्चियां
इस वारदात को वैन ड्राइवर ने बेगूसराय जिले के बीरपुर में अंजाम दिया था। जब वह स्कूल से वैन में दो नर्सरी की नाबालिग लड़कियों को लेकर घर लौट रहा था। इसी दौरान वह वैन को सुनसान जगह ले गया और मासूमों का बलात्कार किया। इतना ही नहीं उसने वारदात का वीडियो भी बनाया। ड्राइवर द्वारा रेप किए जाने की वजह से बच्चियों की हालत बुरी तरह खराब हो गई। इसके बाद उसने खून से लथपथ बच्चियों को घर छोड़ा। यहां पर पीड़िताओं ने इस वारदात के बारे में अपने मां-बाप को बताया। इसके बाद तुरंत ड्राइवर को पकड़कर पुलिस को सूचना दी।
News24 अब WhatsApp पर भी, लेटेस्ट खबरों के लिए जुड़िए हमारे साथ
On Way Back From School, 2 Nursery Students Raped By Driver In Bihar, Then Dropped Home Two nursery students were allegedly raped by their school van driver while on their way back home.#BiahrChildrape #Minorschoolgrilrape #Vandriverape pic.twitter.com/ecBjViaX6z
— Khursheed Baig (@khursheed_09) November 29, 2023
ये भी पढ़ें: Watch Video: दो महिलाओं के लिए भगवान बने रेलवे सुरक्षाकर्मी, मौत के मुंह से खींच लाए बाहर
आरोपी ड्राइवर ने वीडियो भी बनाया
स्कूली छात्राओं के माता-पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, दोनों खून से सने कपड़ों में घर लौटीं। जब उन्होंने इस बारे में पूछा तो बच्चियों ने अपनी आपबीती सुनाई। जब ड्राइवर लड़कियों को घर वापस छोड़ने के बाद भागने की कोशिश कर रहा था तो उसे पकड़ लिया। पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में छात्राओं के माता-पिता ने कहा कि आरोपी ड्राइवर का नाम सिकंदर राय है। वह लड़कियों को स्कूल से लौटते समय एक सुनसान जगह पर ले गया और उनके साथ बलात्कार किया। आरोपियों ने कथित तौर पर घटना का वीडियो भी बनाया। जानकारी के अनुसार, आरोपी ड्राइवर ने अपराध में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है, पुलिस का कहना है कि घटना के विवरण का पता लगाने के लिए जांच जारी है। आरोपी का मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है। फिलहाल बच्चियों का इलाज बेगूसराय सदर अस्पताल में चल रहा है।
ये भी पढ़ें: बॉयफ्रेंड के फोन में युवती को मिलीं अपनी और दूसरी लड़कियों की 13 हजार न्यूड तस्वीरें, सच्चाई पता चली तो…