---विज्ञापन---

बिहार

मनीष कश्यप जन सुराज में हुए शामिल, प्रशांत किशोर की मौजूदगी में थामा नई पार्टी का दामन

बिहार के मशहूर यूट्यूबर मनीष कश्यप, प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज में शामिल हो गए हैं। जनसुराज में शामिल होते ही मनीष कश्यप ने महागठबंधन और NDA पर जोरदार हमला बोला है और कहा है कि दोनों मिले हुए हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Updated: Jul 7, 2025 18:38
Manish Kashyap
जनसुराज में शामिल हुए मनीष कश्यप (फोटो सोर्स- सोशल मीडिया)

यूट्यूबर से नेता बने मनीष कश्यप अब प्रशांत किशोर के साथ हो गए हैं। अब वह आधिकारिक तौर पर जन सुराज पार्टी के नेता बन गए हैं। जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की मौजूदगी में उन्होंने पार्टी का दामन थामा है। इसी साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, मनीष कश्यप के चुनाव लड़ने की चर्चा भी खूब हो रही है।

जन सुराज में शामिल होने के बाद मनीष कश्यप ने सोशल मीडिया पर लिखा कि जन्म मिला जिस मिट्टी पर, उस मिट्टी का आभारी हूं। स्वर्ग से सुंदर है बिहार मेरा और मैं गर्वित बिहारी हूं।

---विज्ञापन---

जनसुराज में शामिल होने से पहले मनीष कश्यप ने कहा कि इस बार सरकार बनाने में यूट्यूबर भाइयों का सहयोग मिलने वाला है। सभी भाई कमर कस लें। इस समय ऐसा प्रतीत हो रहा है कि प्रशांत किशोर और जनसुराज ही बिहार का विकास कर सकते हैं। महागठबंधन और NDA दोनों मिले हुए हैं।


मनीष कश्यप ने कहा कि प्रशांत किशोर सच्चाई सामने ला रहे हैं, दिलीप जायसवाल के बारे में सब जानते हैं कि उन्हें राबड़ी देवी मुंहबोला भाई बोलती हैं। राबड़ी देवी का मुंहबोला भाई बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष है। ऐसे लोग बिहार का विकास कर सकते हैं? नहीं कर सकते। प्रशांत किशोर के पास विजन और मिशन है। मुझे देखकर कई लोग यूट्यूबर बने हैं और कई लोग नेता भी बनेंगे।

यह भी पढ़ें : चुनाव आयोग पर भड़के तेजस्वी यादव, बोले- बिहार में वोटर लिस्ट रिव्यू का बना दिया है मजाक

वहीं प्रशांत किशोर ने कहा कि ये बिहार के दो बेटों का मिलन है। ये दो बिहार के वे लड़के हैं, जो अपने दम पर, अपनी मेहनत और प्रतिभा पर सरस्वती के उपासक हैं। उसी से अपनी पहचान बनाई है। हमारा उद्देश्य बिहार को सुधारना है। वो दिन भी आए, जब महाराष्ट्र और गुजरात से ट्रेनों में भरकर लोग बिहार में नौकरी करने के लिए आएं। हमें दिल्ली की मदद नहीं चाहिए, हम बिहार को खुद ही बदल सकते हैं, हमें भीख मांगने की जरूरत नहीं है।

 

First published on: Jul 07, 2025 04:05 PM