---विज्ञापन---

बिहार

अररिया के NH-27 पर खड़ी ट्रक को यात्रियों से भरी बस ने मारी टक्कर; दुल्हन समेत 21 घायल

बिहार के अररिया के नेशनल हाइवे-27 पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां यात्रियों से भरी बस ने किनारे खड़े एक ट्रक को जबरदस्त ठोकर मार दी। इस हादसे में दुल्हन समेत 21 लोग घायल हो गए हैं।

Author Edited By : Pooja Mishra Updated: Apr 18, 2025 16:08
Araria Road Accidnet News

अरुण कुमार, अररिया

बिहार के अररिया-फारबिसगंज रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां यात्रियों से भरी बस किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में बस के कई यात्री घायल हो गए, जिनमें से 21 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के अनुसार, यह बस उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर से बिहार के पूर्णिया जा रही थी। बस में सवार सभी लोग दुल्हन का परिवार थे, जो पूर्णिया में शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

---विज्ञापन---

NH-27 पर हुआ हादसा

यह हादसा रामपुर पावर ग्रिड के पास 4 लेन NH-27 पर सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में तेज रफ्तार यात्रियों से भरी बस ने पीछे से ठोकर मार दी। इस हादसे में 21 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में सवार लोग उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर के टांडा के रहने वाले हैं और पूर्णिया के मधुबनी जा रहे थे। बस में सवार सभी लोग वधू पक्ष के लोग थे और शादी समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे। इस हादसे में दुल्हन कुमारी शिल्पा घायल हो गई। आज शिल्पा की पूर्णिया के मधुबनी के एक होटल में शादी है।

4 लोगों की हालत नाजुक

हादसे की सूचना के बाद एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अधिकारी और फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज के लिए फारबिसगंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां 4 लोगों की नाजुक हालत देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

---विज्ञापन---

हादसे में घायल होने वाले लोगों की पहचान राजेश वर्मा, राकेश वर्मा, वधू कुमारी शिल्पा, अंजलि वर्मा, इंदु कुमारी, निधि कुमारी, आरती देवी, अभिषेक यादव, श्याम शर्मा, आभा वर्मा, इंद्रजीत वर्मा, गायत्री वर्मा, तारा देवी, अखिलेश कुमार, लता भारती, श्यामराम, आरती देवी, अली हुसैन, लीलावती देवी और विजय लक्ष्मी के रूप में हुई है।

यह भी पढ़ें: बिहार में बना एशिया का सबसे चौड़ा 6 लेन केबल रोड पुल, कम होगी 12 जिलों के बीच दूरी; लाखों लोगों को होगा फायदा

कैसे हुआ हादसा?

घटना को लेकर लड़की के पिता घायल राजेश वर्मा ने बताया कि उनकी बेटी कुमारी शिल्पा का पूर्णिया के मधुबनी में डॉ. गौरव कुमार से आज शादी होना है। इस शादी समारोह में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर के टांडा से वे लोग बस से पूर्णिया जा रहे थे। बस में करीब 35 लोग सवार थे। शादी एक होटल में होनी है। लेकिन क्रम में फारबिसगंज रामपुर के पास सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में बस ने पीछे से ठोकर मार दी। उन्होंने कहा कि गाड़ी काफी तेज गति में थी और जब तक बस का ड्राइवर ब्रेक लगाता, बस ने ट्रक में ठोकर मार दी थी।

आज है शादी

फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकेश कुमार साहा ने बताया कि शादी समारोह में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर से पूर्णिया बस जा रही थी। उन्होंने बताया कि ट्रक का गुल्ला थोड़ी देर पहले ही टूटा था, जिसके कारण सड़क वहां खड़ी थी। फिलहाल सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है।

HISTORY

Edited By

Pooja Mishra

First published on: Apr 18, 2025 03:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें