इस वर्ष प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्रों (Pre-Examination Training Centers) में अनुसूचित जाति (SC) और अनुसूचित जनजाति (ST) समुदाय के 2,400 अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा। इन प्रशिक्षण (कोचिंग) कार्यक्रमों का लाभ उठाकर ये अभ्यर्थी विभिन्न सरकारी नौकरियों में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
अब तक 10,764 छात्र-छात्राएं हुए लाभान्वित
इन केंद्रों में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रशिक्षण दिया जाता है। इस योजना के अंतर्गत अब तक कुल 10,764 छात्र-छात्राएं लाभान्वित हो चुके हैं। सरकार ने इस वर्ष के लिए जो योजना तैयार की है, उसकी घोषणा बजट 2024-25 में भी की गई थी।
गौरतलब है कि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति समुदाय के अभ्यर्थियों को सरकार प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहायता प्रदान करती है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में अब तक 1,168 अभ्यर्थियों का नामांकन इन केंद्रों में कराया गया है। इन केंद्रों में प्रशिक्षित विद्यार्थियों ने शिक्षक भर्ती परीक्षा, एसएससी, रेलवे, बिहार पुलिस जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में शानदार सफलता हासिल की है। वर्ष 2023 से अब तक 149 विद्यार्थियों ने विभिन्न सरकारी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है।
10 जिलों में संचालित हो रहे हैं प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र
बिहार सरकार का अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग इन प्रशिक्षण केंद्रों का संचालन करता है। इस योजना के तहत संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए 10 जिलों में एक-एक प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र स्थापित किए गए हैं।
इसका उद्देश्य अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के युवाओं का सरकारी नौकरियों में प्रतिनिधित्व बढ़ाना और उनका शैक्षणिक विकास सुनिश्चित करना है। वर्तमान में ये केंद्र पटना, भागलपुर, दरभंगा, गया, भोजपुर, मुजफ्फरपुर, सारण, सहरसा, पूर्णिया और मुंगेर जिलों में संचालित किए जा रहे हैं।
छात्रवृत्ति की सुविधा भी उपलब्ध
इन केंद्रों में चयनित छात्र-छात्राओं को विशेषज्ञों के माध्यम से मुफ्त प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके अलावा, स्थानीय छात्रों को 1,500 रुपये प्रति माह और जिला से बाहर के छात्रों को 3,000 रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है।
इसके अतिरिक्त, अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदाय के विद्यार्थियों के लिए राज्य सरकार द्वारा चंद्रगुप्त प्रबंधन संस्थान, पटना में ‘स्टूडेंट गाइडेंस सेंटर’ संचालित किया जा रहा है। इस सेंटर में प्रत्येक वर्ष 60 विद्यार्थियों को कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) जैसी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोचिंग दी जाती है।